{Top 5} फ़ोटो पर गाना लगाने वाला App| अभी डाउनलोड करें!

फ़ोटो पर गाना लगाने वाला App: अगर आपको भी अपने फोटो पर गाना लगाना है लेकिन आपको पता नहीं कि फोटो पर गाना लगाने वाला App कौन सा है?

फ़ोटो पर गाना लगाने वाला App

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में आपको फोटो पर गाना लगाने वाले App के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

और साथ ही हम ये भी बताएंगे कि इन सभी एप्लीकेशन में से कौन सा एप्लीकेशन सबसे अच्छा काम करता है ? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तों अगर आपने ध्यान दिया हो तो आजकल लोग अपने स्टेटस पर सिर्फ फोटो ही नहीं लगाते बल्कि अपनी फोटो में गाने भी लगाते हैं जो कि देखने में भी काफी अच्छा लगता है।

फ़ोटो पर गाना लगाने वाला App | आज ही डाउनलोड करें 

आज play store पर इतने सारे एप्लीकेशन आ गए हैं कि आप किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फोटो में गाना लगा सकते हैं।

जैसे इंस्टाग्राम, स्नैपचैट इत्यादि, लेकिन अगर आपको कोई ऐसा एप्लीकेशन चाहिए जो खासतौर पर फोटो पर गाना लगाने के लिए डिजाइन किया गया है नीचे बताए गए एप्लीकेशन आपके काम आ सकते है –

#1. Mast : Music Status Maker

अगर आप अपने गाने वाले फोटो को अपने स्टेटस पर लगाने के लिए किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जो आपके फोटो पर lyrical music डाल दे या फिर आपके फोटोस को अच्छे clip में बदल दें तो यह App आपके काम आ सकता है।

mast video editing app

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप Festival Video Status, Anniversary Photo Status, Happy birthday Video Status, Magical Video Status जैसे वीडियो आराम से बना सकते हैं।

और अच्छी बात यह है कि अपने फोटो पर गाना सेट करने के साथ-साथ आप अपने वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको गानों की काफी लंबी चौड़ी लिस्ट मिलती है और आप किसी भी बैकग्राउंड में गाना सेट करके मस्त वीडियो बना सकते हैं। ‌

अगर पापुलैरिटी की बात की जाए तो ये Application काफी ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इसे प्ले स्टोर पर 4.5 star की काफी अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

#2. Vita : Video Editor and Maker

हर एंड्राइड यूजर को शुरू शुरू में प्रोफेशनल लोगो जैसी एडिटिंग करनी नहीं आती है चाहे फिर फोटो एडिट करने के बात हो या फिर उसमें गाना लगाने की यह सारी चीजें beginners के लिए करना मुश्किल हो जाता है।

vita video editor

तो अगर आप नया-नया एडिटिंग कर रहे हैं और आपको अपने फोटो में गाना लगाना है तो यह Application आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इस एप्लिकेशन को use करना बहुत ही सिंपल हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो में अच्छा सा गाना लगा सकते हैं।

इतना ही नहीं अपने फोटो पर गाना सेट करने के बाद आप पूरे वीडियो को HD Quality में Export भी कर सकते हैं। अपने गाने वाले फोटो को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप उसमें dreamy glitch, glitter और bling effects का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग भी play store पर काफी अच्छी है।

#3. Photo video maker with song

अगर आप एक से ज्यादा फोटो का इस्तेमाल करके एक वीडियो सॉन्ग जैसा कुछ बनाना चाहते हैं तो ये App इसमें आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि इसमें आप सारे फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं और एक slide show वीडियो बना सकते हैं।

photo video maker with song

अगर आप इस एप्लीकेशन से फोटो में गाना लगाते हैं तो आप उसमें speed, slow motion, slide time, filters, glitch, effects, frame सब कुछ लगा सकते हैं और अपने पूरे क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में वीडियो बनाने के बाद आप उसे HD Quality में डाउनलोड करना बहुत आसान होता है। इस एप्लीकेशन को 10 million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे प्ले स्टोर में 4.1 star की रेटिंग दी गई है।

#4. Photo Video Maker & Music

अपने फोटो पर गाना लगाने के साथ-साथ अगर आप उसमें experiment करना चाहते हैं जैसे उसके filters को बदलना चाहते है।

Photo Video Maker & Music

तो ये App आपके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि जिन लोगों को ज्यादा अच्छे से एडिटिंग नहीं आती है वह इसका इस्तेमाल करके काफी अच्छे फोटो और गाना वाले वीडियो बना सकते हैं।

और अच्छी बात यह है कि अगर आपको एक से ज्यादा फोटो पर गाना लगाना है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके slide show type का वीडियो बना सकते हैं या फिर अगर आप चाहें तो एक ही frame में एक से ज्यादा फोटो डालकर भी वीडियो बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको कुछ सेकेंड की या फिर 1 मिनट की काफी अच्छे-अच्छे गानों की कलेक्शन मिल जाती है तो आप जैसा चाहे वैसा वीडियो क्रिएट कर सकते हैं वह भी सर कुछ मिनट में।

बात करें इस वीडियो की popularity की तो 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को डाउनलोड किया है और इस Application को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की रेटिंग दी गई हैं।

#5. Mbit music video status maker

फोटो में गाना तो आप किसी भी एप्लीकेशन की मदद से लगा सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने फोटो वाले गाने वीडियो को थोड़ा अलग लुक देना है या फिर दूसरों से अलग बनाना है तो ये एप्लीकेशन सभी एप्लीकेशन में सबसे अच्छा है।

Mbit music video status maker

क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कोई भी beginner pro जैसी एडिटिंग कर सकता है और इसमें ऐसे ऐसे tools दिए गए हैं जिसे अगर आप थोड़ा सा समझ ले तो आप काफी अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। तो आप इसके डाउनलोड को देख कर ही समझ सकते हैं कि इसकी पापुलैरिटी कितनी है!! बात करें रेटिंग की तो इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 star की रेटिंग मिली है।

सम्बंधित पोस्ट देखें:-

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको फ़ोटो पर गाना लगाने वाला App के बारे में मालूम हो गया होगा, मित्रों अगर आपके लिए यह जानकारी फायदेमंद साबित हुई है, तो इसको शेयर करना तो बनता है।

Leave a Comment