Spotify से caller tune set कैसे करें? बिलकुल Free!!!

Spotify की मदद से बॉलीवुड का कोई गाना हो या फिर कोई और rap सॉन्ग अगर आप चाहते हैं आपके नंबर पर कोई कॉल करें और उसको आपकी पसंदीदा रिंगटोन सुनाई दे तो फिर इस पोस्ट में आपको Spotify से caller tune set कैसे करें? इस बात की जानकारी मिलेगी।

Spotify से caller tune set कैसे करें?

दोस्तों स्पॉटिफाई की मदद से अपने स्मार्टफोन में पसंदीदा म्यूजिक को सुनना बहुत ही आसान है। और खास बात है कि Spotify आपको मुफ्त में गाने सुनने की सुविधा देता है तो अगर आपने भी अपने डिवाइस में स्पॉटिफाई एप इंस्टॉल किया हुआ है तो चलिए जानते हैं

Spotify से caller tune set कैसे करें?

अगर आप स्पॉटिफाई का लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बात आप भली-भांति जानते होंगे कि इस ऐप में कॉलर ट्यून सेट करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है।

यानी कि अगर आपको कॉलर ट्यून सेट करना है तो आपको एक Trick का यूज करना होगा जो मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं इस ट्रिक की मदद से आप अपने पसंदीदा सॉन्ग को कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं।

« Best फोन आने पर नाम बताने वाला Apps


Jio नंबर पर Spotify से कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में स्पॉटिफाई एप को लॉन्च कीजिए और अब स्पॉटिफाई की म्यूजिक लाइब्रेरी पर आ जाइए, अब आप जिस सॉन्ग को कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं उसे search bar की मदद से सर्च कीजिए।

spotify app music library

#2. सॉन्ग को सर्च करके ही साइड में आपको 3 ऑप्शन दिखाई देते हैं, उस पर Tap कीजिए और फिर यहां share के icon पर tap कीजिए।

#3. अब आपसे पूछा जाएगा आप किस प्लेटफार्म पर इस गाने को शेयर करना चाहते है, तो यहां पर आप Message के ऑप्शन पर Tap कीजिए। और इतना करते ही आप मैसेज बॉक्स पर आ जाएंगे।

spotify message option

#4. यहां आपको एक मैसेज टाइप होता दिखाई देगा तो इसमें सिर्फ आपको Song के नाम को टाइप करना है, इसके अलावा बाकी सारी चीजें हटा दीजिए और इस मैसेज को अब आप इस नंबर 56789 पर सेंड कर दीजिए।

#5. इतना करते ही अब आपके सामने गानों की लिस्ट आ जाएगी तो आपको रिप्लाई में जिस नंबर पर आप का सॉन्ग है उस नंबर को टाइप करके सेंड कर दीजिए।

#6. अब आपसे पूछा जाएगा क्या आप इस कॉलर ट्यून को सभी callers के लिए सेट करना चाहते हैं तो आप रिप्लाई में 1 सेंड कर दीजिए।

#7. अब आप से कंफर्मेशन के लिए Yes या No पूछा जाएगा तो आप Y टाइप करके रिप्लाई में सेंड कर दीजिए।

#8. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया मैसेज आएगा। जिसमें आपको बताया जाएगा कि नए कॉलर ट्यून को एक्टिवेट करने का कितना चार्ज है और यह कितने दिन तक वैलिड रहेगा।

#9. आप देखेंगे की कॉलर ट्यून का चार्ज 0 होगा और वैलिडिटी 30 दिन होगी। जिसके बाद से आप दोबारा से इस कॉलर ट्यून को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं और अब आपको पुष्टि हेतु reply में Y लिख कर भेज देना है।

#10. इतना करते ही सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून आपके जिओ नंबर पर सेट हो जाएगी अब कोई भी आपका मित्र या उपभोक्ता आपको कॉल करता है तो आपकी पसंदीदा रिंगटोन उसको सुनने को मिल जाएगी

दोस्तों यहां हमने जिओ सिम की मदद से कॉलर ट्यून सेट करने की ट्रिक सांझा की गई है, हालांकि अगर आप एयरटेल या VI सिम का इस्तेमाल करते हैं जिसमें फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने की सुविधा नहीं है तो फिर ऐसे में आपको कॉलर ट्यून सेट करने के charges देने पड़ सकते हैं।

« मोबाइल पर Weight नापने वाला App

« हाइट नापने वाला App


Spotify se caller tune सेवा Deactivate कैसे करें?

दोस्तों इस ट्रिक के माध्यम से हमने सीखा की किस तरह अपने मैसेज बॉक्स के माध्यम से हम Spotify पर अपने पसंदीदा गाने को रिंगटोन के तौर पर लगा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं आपके द्वारा लगाई गई कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो जाए तो इसके लिए प्रक्रिया बहुत आसान है बस अब कुछ सिंपल से स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आएं।
  • अब आप यहां से टाइप कीजिए STOP और इस मैसेज को भेज दीजिए 56789 नंबर पर इतना करते हैं।
  • stop jio callertune in spotify app
  • इतना करते ही जिओ की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें इस सर्विस के डीएक्टिवेट होने की जानकारी दी जाएगी तो Confirmation के लिए 1 Type करके भेज दीजिए।

निष्कर्ष

तो साथियों इस तरीके से आपने सीखा की अपने मोबाइल नंबर पर Spotify से caller tune सेट कैसे करें? जाना, उम्मीद है यह तरीका इजी और क्विक होगा अगर आपको यह पूरी जानकारी पसंद आए तो कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया पर मित्रों के बीच अवश्य शेयर कर दें।

Leave a Comment