Zomato से ऑर्डर cancel कैसे करें? मिलेगा तुरंत रिफंड

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग के लिए जोमैटो भारत का पसंदीदा ऐप बन चुका है अगर आपने जोमैटो से कोई डिश रेसिपी आर्डर की है और उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Zomato से ऑर्डर cancel कैसे करें? इस बात की पूर्ण जानकारी मिलेगी।

Zomato से ऑर्डर cancel कैसे करें?

देश के विभिन्न शहरों में आज Zomato अपनी सेवाएं दे रहा है ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी में या फिर देरी होने की वजह से अपने द्वारा किए गए आर्डर को रिसीव नहीं करना चाहते और उसे कैंसिल करने का तरीका खोजते हैं ऐसे लोगों के लिए नीचे दी गई जानकारी बेहद काम की साबित होगी।

क्या Zomato से ऑर्डर cancel किया जा सकता है?

जी हां zomato आपको आपके द्वारा किए गए ऑर्डर को कभी भी कैंसिल करने की सुविधा देता है, हालाँकि जोमैटो में आपके द्वारा किये आर्डर को cancel करने का कोई सीधा बटन आपको देखने को नहीं मिलता! जिसपर क्लिक करके आप सीधा अपने द्वारा किये गए आर्डर को कैंसिल कर सकें, अतः यह जरूरी है की ऑर्डर कैंसिलेशन की प्रोसेस से गुजरने से पहले  आप जब भी फूड ऑर्डर करें एक बार कंफर्म कर ले कि आप सही ऑर्डर कर रहे हैं या फिर नहीं।

« सिर्फ 99 में जोमैटो से पिज्जा order कैसे करें? 

हालाँकि फ़ूड आर्डर कैंसिल करने की एक फिक्स विधि है, आइये स्टेप बाय स्टेप जोमैटो से फ़ूड को कैंसिल कैसे किया जाता है हम नीचे दिए गए steps के जरिये समझने वाले हैं तो आइए जानते हैं!

Zomato से फूड कैंसिल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप

#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में जोमैटो एप्लीकेशन लॉन्च कीजिए!

#2. अब होमस्क्रीन में आपको आपके द्वारा किया गया आर्डर दिखाई देगा, तो आप आर्डर की अधिक डिटेल्स के लिए view बटन पर क्लिक करें!

#3. अब आप अपने आर्डर की पूरी जानकारी देख सकते हैं, इसी पेज में आपको View order summary ऑप्शन पर क्लिक करना है!

#4. अब आप एक नए पेज पर आएंगे जहां दाईं तरफ सबसे ऊपर आपको support का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर tap कीजिये!

#5. अब स्क्रीन पर आपको ढेरों सारे विकल्प मिलेंगे जिनमें से i want to cancel my order के ऑप्शन का चुनाव करना है।

#6. अब आपसे order को कैंसिल करने का उपयुक्त कारण पूछा जाएगा, तो आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए!

#7. इतना कर लेने के बाद आपको Request Cancellation for full refund का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर tap कीजिए।

#8. अब स्क्रीन पर आपको एक थैंक्यू मैसेज दिखाई देगा, अब कुछ सेकेंड का इंतजार कीजिए और आपको एक और मैसेज आएगा जिसमें cancel now for full partial refund के इस विकल्प पर click कीजिए!

#9. इतना करते ही आपके द्वारा किए गए आर्डर का रिफंड आपको मिल जाएगा और आप थैंक्यू बटन पर क्लिक करके वापस आ सकते हैं!

#10. तो इस तरह अगर आपने जोमैटो से फूड ऑर्डर कर दिया है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप उसको कैंसिल कर सकते हैं।

« Nostra pro से पैसे कैसे कमायें?


जोमैटो का रिफंड आने में कितना टाइम लगता है?

जोमैटो पर फूड ऑर्डरिंग की इस प्रक्रिया में रिफंड आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है, अगर आप किसी वॉलेट जैसे पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं तो आपके अकाउंट में रिफंड तुरंत एक-दो घंटे के अंदर मिल जाता है वही अगर आप यूपीआई या डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 3 दिन या अधिकतम 7 दिनों का समय ले सकता है अतः आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होगी।

Paytm वॉलेट 1 घंटा
यूपीआई 2- 4 दिन
डेबिट या क्रेडिट कार्ड 4–7 दिन
नेट बैंकिंग 5-7 दिन

Zomato delivery boy ऑर्डर कैंसिल कैसे करें?

अगर आप जोमैटो में बतौर डिलीवरी ब्वॉय किसी ऑर्डर को डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप उस ऑर्डर को  कैंसिल कर सकते हैं, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उस आर्डर को निश्चित स्थान तक डिलीवर कर सके इसके लिए जो प्रक्रिया है वह बहुत आसान सी है, जोमैटो ऐप में आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले जोमैटो एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में लॉन्च करके order पर जाएं!

अब ऑर्डर की डिटेल खुलने के बाद यहां आपको cancel के विकल्प का चुनाव करना है।

फिर आपको अगले स्टेप में एक रीजन पूछा जाएगा तो आप कोई भी एक कारण सेलेक्ट कर लीजिए!

उसके बाद आपको okay के बटन पर क्लिक करना और फिर आपको Cancel this order के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इतना करते ही आपको एक beep सुनाई देगी अब इतना करते ही आर्डर कैंसिल हो जाएगा और आपका आर्डर जोमैटो एप से हटकर किसी दुसरे डिलीवरी ब्वॉय के पास पहुंच जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह किसी भी समस्या की स्थिति में अगर आप जोमैटो में ऑर्डर डिलीवर नहीं कर सकते! तो आप इस तरह से ऑर्डर cancel कर सकते हैं, हालाँकि आप को ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप बार-बार आर्डर कैंसिल करते हैं तो ऐसी स्थिति में कंपनी द्वारा आपकी आईडी टर्मिनेट की जा सकती है। तो केवल इमरजेंसी की स्तिथि में ही अपना आर्डर कैंसिल करें।

« Ludo Ninja से पैसे कैसे कमायें? शानदार मौका

« हाइट नापने वाला App

निष्कर्ष~ zomato food cancel

तो साथियों अब आपको Zomato से ऑर्डर cancel कैसे करें? जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय फूड ऑर्डर कैंसिल करने का तरीका? भली-भांति जान गए होंगे अगर इस पोस्ट को पढ़कर जरा भी आपको मदद मिली हो तो कृपया इस जानकारी को साझा करके अन्य लोगों तक पहुंचाएं।

Leave a Comment