हाइट नापने वाला App| अब मोबाइल से नापें लम्बाई सिर्फ 2 मिनट में

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी चीज की लंबाई नाप सकते हैं। यहां तक कि आप अपनी खुद की भी लंबाई नाप सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही लंबाई नापने वाली एप्लीकेशन अथवा हाइट नापने वाला App की जानकारी बता रहे हैं जो किसी भी चीज की लंबाई नापने में आपके लिए काफी सहायक साबित होगी।

height napne wala app

3 Best हाइट नापने वाला App| आसानी से चलायें किसी भी फ़ोन में 

आपने ऐसी कई एप्लीकेशन देखी होगी, जो आपको बिना किसी स्पेशल टूल के एक्यूरेट डाटा प्रदान करती होगी। सामान्य तौर पर हाइट नापने के लिए रुलर्स, कॉर्नर साइज मीटर और Voice Lebel तथा अन्य कई एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है।

अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस को Measuring Tool में कन्वर्ट कर सकते हैं जो हमेशा आपके हाथों में मौजूद रहेगा और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी विशेष tool की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

1: Ruler by Nixgame

अपने सामने मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट की लंबाई नापने के लिए रूलर एप्लीकेशन बहुत ही बढ़िया लंबाई नापने वाली एप्लीकेशन मानी जाती है। यह बहुत ही सिंपल टूल है, जब आपको किसी भी चीज की लंबाई को नापने का मन करे तब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके उसकी लंबाई नाप सकते हैं।

smart ruler- height napne wal app

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप ऑब्जेक्ट को डिफरेंट मेजरमेंट यूनिट से नाप सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको Built in calculator भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी वैल्यूएशन को कैलकुलेट कर सकते हैं।

रुलर एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह आपको कई लैंग्वेज में मिल जाती है। इसीलिए आप अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

Ruler by Nixgame एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें?

1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में इसका नाम टाइप करें, उसके बाद सर्च करें।

2: अब इस App को इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

3: इसके बाद मेजरमेंट यूनिट का सिलेक्शन करें। आप चाहें तो इंच का सिलेक्शन कर सकते हैं या फिर सेंटीमीटर का सिलेक्शन कर सकते हैं।

height measurement

4: इसके बाद आपको एक Main View का निशान दिखाई दे रहा होगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

5: इसके बाद जिस ऑब्जेक्ट का आपको नाप करना है उसके बराबर में अपने स्मार्टफोन को सटाना है और फिर अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हुए आपको धीरे-धीरे स्लाइड करना है और जहां पर Slide खत्म हो जाए वहां पर आपको रिसेट करके फिर से स्लाइड करना है।

cm in height

जब आप मेजरमेंट कर लें तो ऊपर दिखाई दे रही Done वाली बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर आपकी मेजरमेंट हिस्ट्री सेव हो जाएगी।

« {Live} बारिश देखने वाली App| मिनटों में चेक करें मौसम का हाल


2: Moasure: हाइट नापने वाला App

इस एप्लीकेशन में भी आपको किसी भी ऑब्जेक्ट की लंबाई को नापने के लिए सभी प्रकार के फीचर प्राप्त होते हैं। इसके अंदर आपको टैब मिजर, रोलर, प्रोट्रैक्टर और गोनियोमीटर भी प्राप्त होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप दूरी, लंबाई, डाइमेंशंस नाप सकते हैं।

moasure- napne wala app

इसके अलावा आप किसी भी ऑब्जेक्ट को डिफरेंट टाइप के एंगल से भी नाप सकते हैं। बस आपको करना यह है कि आपको अपने स्मार्टफोन को एक Point से दूसरे पॉइंट पर मूव करना है। जैसे जैसे आप अपने स्मार्टफोन को एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर मुव करते जाएंगे वैसे-वैसे यह बीच में आने वाले हर ऑब्जेक्ट को नापने लगेगा।

लंबाई नापने वाली यह मॉडर्न एप्लीकेशन आपको तुरंत रिजल्ट प्रदान करती हैं। आपको बता दें कि, इस एप्लीकेशन की एक्यूरेसी इस बात पर आधारित होती है कि आपके स्मार्टफोन का मॉडल क्या है। इस एप्लीकेशन के होते हुए आपको मेजरिंग टेप की आवश्यकता किसी भी चीज को नापने के लिए नहीं पड़ेगी

3: Camtoplan

लंबाई अलग अलग उद्देश्य के लिए नापी जाती है। आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी ऑब्जेक्ट को नाप सकते हैं। फिर चाहे वह खड़ा ऑब्जेक्ट हो या फिर टेढ़ा ऑब्जेक्ट हो। अगर आप किसी भी ऑब्जेक्ट की लंबाई नापना चाहते हैं, तो आप इस लंबाई नापने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो हमने आपको उपर जिन भी एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह भी बहुत ही अच्छी लंबाई नापने वाली एप्लीकेशन है परंतु कुछ कंडीशन में अगर ऊपर बताई गई एप्लीकेशन आपके लिए काम नहीं करती है तो आप इस एप्लीकेशन को भी ट्राई कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन AR कैलकुलेशन एल्गोरिथम पर काम करती है। जो आपके स्मार्टफोन में मौजूद सेंसर को मेजरमेंट टूल के तहत इस्तेमाल करने के लिए Allow करती है।

« (5 फ्री) Location देखने वाला Apps| मोबाइल से देखें किसी की भी लोकेशन

FAQ: हाइट नापने वाला App

 

Q: क्या अपनी खुद की लंबाई नापने के लिए कोई एप्लीकेशन है?

Ans: जी हां गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करके आप खुद की लंबाई नाप सकते हैं।

Q: क्या हम मोबाइल में हाइट चेक कर सकते हैं

Q: क्या हम मोबाइल में हाइट चेक कर सकते हैं

Q: हम अपनी लंबाई कैसे चेक कर सकते हैं?

Ans: लंबाई चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्लीकेशन है, जिनमें से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप लंबाई चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो सथियोंन अब आप हाइट नापने वाला App के बारे में जान चुके हैं, आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें।

Leave a Comment