5 बढ़िया जमीन नापने वाली App| प्लाट, खेत नापने का आसान तरीका

अगर आप किसी बेहतरीन जमीन नापने वाली App की खोज में हैं तो यहाँ आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Apps की जानकारी मिलने वाली है।

jameen napne wala app

हम अपने खेत, एरिया या फिर जमीन का नाप करने के लिए रस्सी डोरी या फिर फीते का सहारा लेते हैं परंतु कई बार जब जमीन काफी ज्यादा बड़ी होती है तो हमें जमीन का नाप करने में काफी कठिनाई होती है। हालांकि हम आपको बता दें कि, आप गूगल मैप का इस्तेमाल करके जमीन की लोकेशन तो पता कर सकते हैं।

परंतु आप गूगल मैप का इस्तेमाल करके जमीन का नाप नहीं ले सकते, परंतु अब जमीन नापने के काम को आसान बनाने के लिए डेवलपर कंपनी के द्वारा कई अप्लीकेशन बनाई जा चुकी हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप जमीन नाप सकते हैं।

Best फ्री जमीन नापने वाली App| आज ही आजमायें ये तरीका

अक्सर ग्रामीण इलाकों में जमीन नपाई का काम होता ही रहता है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोग एक दूसरे की जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। ऐसे में उनके बीच उत्पन्न हुए विवाद का निपटारा करने के लिए जमीन का नाप किया जाता है।

हालांकि जमीन के नाप की आवश्यकता शहरों में भी पड़ जाती है। इसलिए आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के नाम हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं जो जमीन का नाप करने में आपकी सहायता करेंगे।

1: GPS area Calculator

अपने खेत अथवा जमीन का नाप करने के लिए यह एप्लीकेशन भी आपके लिए बहुत ही सहायक साबित हो सकती है। आपको बता दें कि, यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है। इसलिए हर कोई इसका इस्तेमाल करके अपनी जमीन या फिर खेत का नाप कर सकता है।

gps are calculator app- jameen naapne wala

इस एप्लीकेशन का यूज कैसे करें?

1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में इस एप्लीकेशन का नाम टाइप करें। उसके बाद सर्च करें। फिर नीचे दिखाई दे रही इंस्टॉल वाली बटन पर करते ही कुछ समय बाद स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

install Now

3: इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगी जिसे आप को Allow कर देना है।

4: इसके बाद आपको Let’s start वाली बटन पर क्लिक करना है

5: अब कुछ परमिशन यह एप्लीकेशन आप से Allow करने के लिए कहेगी जिसे आपको Allow कर देना है।

select any option

6: इसके बाद आपको तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। डिस्टेंस, एरिया और पीओआई। इसमें से किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन करके आप अपनी जमीन के नापने की प्रक्रिया को स्टार्ट कर सकते हैं।

jameen napne wala app

पढ़ें:- {Live} बारिश देखने वाली App| मिनटों में चेक करें मौसम का हाल


2: GPS Fields Area Measure

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड वाली यह एप्लीकेशन जमीन का नाप करने के लिए बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन मानी जाती है। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस आसान है। इसलिए हर कोई इसे आसानी से समझ कर के इस्तेमाल कर सकता है।

जैसा कि आपको इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि, यह एप्लीकेशन जीपीएस डाटा का यूज करके दूरी या फिर एरिया का मीजर करता है। इस एप्लीकेशन का यूज करने के लिए बस आपको अपनी जमीन के स्टार्टिंग और समाप्ति पॉइंट का सिलेक्शन करना होता है।

इसके बाद आपको अपनी जमीन के माप पर क्लिक करना होता है और फिर यह एप्लीकेशन आपके जमीन का सटीक मांप आपको बता देती है। अगर आप डेवलपर हैं या फिर वास्तुकार अथवा किसान हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी जमीन का नाप करने के लिए अवश्य करना चाहिए।

3: Area Calculator for Land

इस एरिया कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके भी आप अपनी जमीन का नाप कर सकते हैं। जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल करेंगे तब इसमें आपको एक मैप दिखाई देगा और यही Map आपको अपनी जमीन का नाप करने में आपकी काफी सहायता करेगा।

इस एप्लीकेशन का यूज करके जमीन का नाप करने के लिए सबसे पहले आपको एक पॉइंट का सिलेक्शन करना होता है और इसके बाद आपको दूसरे पॉइंट का सिलेक्शन करना होता है। इतना करने पर ही यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही आपकी जमीन की दूरी की कैलकुलेशन करके आपको बता देती है। यह बहुत ही ट्रस्टेड और तेज एप्लीकेशन है।

इसके अंदर आपको रियल टाइम ट्रैकिंग और अन्य कई फीचर भी प्राप्त होते हैं। इस एप्लीकेशन को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करके आप यूज कर सकते हैं।

4: Land कैलकुलेटर

किसानों, इंजीनियरों के लिए, जीआईएस स्टूडेंट के लिए, फील्ड वर्कर के लिए और प्रोफेशनल लोगों के लिए यह एप्लीकेशन काफी सहायक साबित हो सकती है। मुख्य तौर पर एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए ही इस एप्लीकेशन को डिजाइन किया गया है।

जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी जमीन की लंबाई और उसकी चौड़ाई का माप कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन की सहायता से एरिया भी कैलकुलेट कर सकते हैं और मैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको सर्वे, मैप टूल्स और एंटर कोऑर्डिनेट जैसे तीन ऑप्शन प्राप्त होते हैं जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं

5: मोबाइल से जमीन नापने वाली App- Map Are Calculator

गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया गया है। इसलिए आप इस एप्लीकेशन पर पूर्ण रुप से विश्वास कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपनी जमीन का नाप ले सकते हैं। जैसा कि, आप जानते हैं कि पहले हमें जमीन का नाप लेने के लिए बहुत सारे साधनों की आवश्यकता पड़ती थी परंतु अब एप्लीकेशन के बन जाने के कारण जमीन नापने का काम बहुत ही आसान हो गया है।

इस एप्लीकेशन की सहायता से जमीन नापने के लिए बस आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपनी जमीन को सर्च करना है और उसमें कुछ पॉइंट को सिलेक्ट करना है। बस इतना करने के बाद ही यह एप्लीकेशन आपकी जमीन का नाप कर के आपको उसके रिजल्ट अपनी स्क्रीन पर दिखा देगी।

इस एप्लीकेशन का यूज करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट रहना चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

« (5 फ्री) Location देखने वाला Apps| मोबाइल से देखें किसी की भी लोकेशन

निष्कर्ष

तो साथियों अब आप भी यह जान चुके हैं “जमीन नापने वाली App” कौन सी है? और कैसे हम इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं, पोस्ट कैसा लगा? कमेंट्स में बताएं और साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment