{Live} बारिश देखने वाली App| मिनटों में चेक करें मौसम का हाल

अगर आप अपने मोबाइल पर ही मौसम का हाल चाल अथवा बारिश का पता करना चाहते हैं तो यहाँ आपको बारिश देखने वाली App की जानकारी मिलने वाली है।

ठंडी गर्मी और बरसात और सभी मौसम का अपना अपना अलग-अलग महत्व होता है। गर्मियों के मौसम में लोगों को अत्याधिक गर्मी का सामना करना पड़ता है और भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग बस यही देखते रहते हैं कि कब आसमान में काले बादल छाए और कब बारिश हो और उन्हें भीषण गर्मी से निजात मिले और सूखे हुए खेतों में फिर से हरियाली आए।

barish dekhne wali app

टेक्नोलॉजी में इंप्रूवमेंट होने के कारण अब ऐसी कई एप्लीकेशन आ चुकी है जिनका इस्तेमाल करके हम बारिश देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि बारिश होने की संभावना कितनी है।

बेस्ट Free बारिश देखने वाली App| आज ही डाउनलोड करें

पहले के टाइम में जब हमें यह जानना होता था कि बारिश होगी या नहीं अथवा कितनी तेजी से होगी तो इसके लिए हमें रेडियो या फिर टीवी का सहारा लेना पड़ता था क्योंकि पहले मौसम विभाग बारिश का पूर्वानुमान रेडियो और टीवी चैनल पर ही जारी करता था परंतु अब गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्लीकेशन का यूज करके हम खुद ही यह जान सकते हैं कि बारिश कब होगी अथवा होगी या नहीं।

1: Yahoo Weather – बेस्ट मौसम& बारिश देखने वाली App

वैसे तो इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पर बारिश देखने वाली कई एप्लीकेशन मौजूद हैं परंतु आप चाहे तो बारिश का सटीक अनुमान जानने के लिए याहू वेदर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी बारिश देखने वाली एप्लीकेशन की तरह यह एप्लीकेशन भी आपको बारिश का हाल बताती है।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप बारिश होने से तकरीबन 15 मिनट पहले ही उसके बारे में जान सकते हैं, साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि बारिश के दरमियान ओलावृष्टि होगी या नहीं अथवा हवाएं कितनी तेजी से चलेंगी और उनकी स्पीड क्या होगी।

याहू अप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए अवेलेबल है। इसलिए एंड्राइड इस्तेमाल करने वाले यूजर और आईओएस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

Yahoo Weather एप्लीकेशन मोबाइल में कैसे यूज करें?

1: याहू वेदर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बारिश देखने के लिए सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगी उसे Allow कर दें।

3: इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे enable नोटिफिकेशन और नो थैंक्स, इसमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

4: इसके बाद आपको दुनिया के कुछ पॉपुलर देश के नाम दिखाई देंगे। आप चाहे तो उनमें से किसी भी देश का सिलेक्शन कर सकते हैं अथवा नीचे दिए गए कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

5: इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे i Agree और Not Now, इनमें से आपको आई एग्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6: बस अब आगे की स्क्रीन पर आपको उस जगह का बारिश का हाल देखने को मिलेगा जिस जगह पर आप रहते हैं। यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही आपकी जगह को Fetch कर लेगी और बारिश का हाल आपको बताएगी।

yahoo weather -barish dekhne wali app

नोट: ऊपर की साइड में दी गई तीन लाइन पर क्लिक करके आप अपनी लोकेशन को एडिट भी कर सकते हैं और अपनी फेवरेट लोकेशन को ऐड करके वहां के मौसम का हाल जान सकते हैं।

edit location

पढ़ें:- (5 फ्री) Location देखने वाला Apps


2: Dark Sky

जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि यह एक लोकेशन पर नजर रखने वाली एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन जीपीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यूजर की लोकेशन पर अपनी नजर बना कर रखती है। इस एप्लीकेशन की सहायता से भी आप बारिश देख सकते हैं और बारिश के हाल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

dark sky barish dekhne wali app

याहू वेदर एप्लीकेशन की तरह यह एप्लीकेशन भी आपको हर 15 मिनट में मौसम का हाल बताती रहती है। इसके लिए यह नोटिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करती है। यह एप्लीकेशन स्मार्टफोन के यूजर को नोटिफिकेशन भेजती है और यह बताती है कि बारिश कब से स्टार्ट होगी और बारिश कब तक चलेगी।

यूजर चाहे तो किसी खास लोकेशन को भी इस एप्लीकेशन में इंटर करके वहां के मौसम के बारे में इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि, यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Dark Sky-Hyperlocal Weather  और ios स्टोर पर Dark Sky-Hyperlocal Weather, Radar, and Storm Alerts  नाम से अवेलेबल है।

3: Transparent clock and weather

बारिश देखने के लिए लोग इस एप्लीकेशन का भी भारी मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि, इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर वॉलपेपर के तौर पर एक वेदर क्लॉक लगा सकते हैं और उस पर आप हर 15 मिनट में बारिश का हाल देख सकते हैं।

transparent clock weather

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अपनी लोकेशन पर बारिश की संभावना, आंधी और तूफान की संभावना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में जानकारी के अपडेट होने की टाइमिंग को भी घटा अथवा बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से आप सूरज के उगने का टाइम और सूरज के अस्त होने का टाइम भी अपनी लोकेशन के हिसाब से देख सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर में फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी। इसलिए आप वहां से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हुआ है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

4: Weather Radar- Meteored news

बारिश देखने के लिए आप इस एप्लीकेशन का भी यूज कर सकते हैं। बता दें कि, यह भी बहुत ही पॉपुलर बारिश देखने वाली एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

weather radar

इस एप्लीकेशन में आप बारिश की संभावना के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं साथ ही साथ आंधी और तूफान के बारे में इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि आंधी और तूफान की रफ्तार कितने घंटे प्रति किलोमीटर की होगी। इसके अलावा आप मौसम से संबंधित न्यूज़ भी इस एप्लीकेशन में देख सकते हैं।

FAQ: बारिश देखने वाली App

Q: बारिश कब होगी?

Ans: बारिश कब होगी इस बात की जानकारी हासिल करने के लिए आप ऊपर दिए गए किसी भी एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।

Q: बारिश देखने के लिए कौन सी एप्लीकेशन सबसे अच्छी है?

Ans: हमने आपको उपर जिन चार एप्लीकेशन की जानकारी दी है वह सभी एप्लीकेशन अपने आप में बेस्ट हैं। आप उनमें से किसी भी एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते हैं।

Q: बारिश देखने वाली एप्लीकेशन कहां से डाउनलोड करें?

Ans: आप इंटरनेट से और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को यहाँ तक पढने के बाद आपको बारिश देखने वाली App के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी, आपको कौन सी App सबसे ज्यादा पसंद आई। नीचे दिए टिप्पणी बॉक्स में बताना और जानकारी को साँझा करना न भूलें।

Leave a Comment