Best फोन आने पर नाम बताने वाला Apps| रिंगटोन की जगह नाम सुनाई देगा!

कितना मज़ा आयेगा ना! जब आपके मोबाइल में किसी का कॉल आए, और आपका फोन उस व्यक्ति का नाम पुकारे? जी हां फोन आने पर नाम बताने वाला Apps की मदद से आप यह काम आसानी से कर पाएंगे।

आज हमारे स्मार्टफोन पर किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल आता है तो कई बार तो हमने उसका नंबर Save किया होता है तो हमें यह पता रहता है कि सामने वाला व्यक्ति कौन है?

परंतु कई बार हमारा फोन हमारी जेब में होता है जिसके कारण हम फोन उठा नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर फोन में कोई ऐसा सिस्टम हो जो फोन करने वाले व्यक्ति का नाम बताएं तो काफी अच्छा रहेगा।

Top 3 फोन आने पर नाम बताने वाला App| Download For Free

टेक्नोलॉजी में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण लोगों के लिए कई उपयोगी एप्लीकेशन डेवलपर कंपनी के द्वारा बनाई जा रही है और कई कंपनियों ने फोन आने पर नाम बताने वाली एप्लीकेशन को भी डिवेलप कर लिया है और उसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया है।

इसलिए इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको कॉल आने पर नाम बताने वाली एप्लीकेशन की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करवा रहे हैं।

1: Caller Name Anouncer Pro

गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड की गई इस एप्लीकेशन को यूज करके आप फोन आने पर नाम बताना वाला सिस्टम अपने स्मार्टफोन में इनेबल कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद कुछ आवश्यक सेटिंग कर देने के बाद यह एप्लीकेशन आपको इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज आने पर बोल करके सूचित करेगी।

यह एक बहुत ही बढ़िया Announcer एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति आपको फोन कर रहा है?

इस Caller App का यूज कैसे करें?

1: इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है, और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में इसका नाम टाइप करना है उसके बाद सर्च करना है।

2: इसके बाद आपको install वाली बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद यह एप्लीकेशन कुछ ही सेकेंड के अंदर आपके स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।

3: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको Android Permission Needed वाले सेक्शन के नीचे Click to approve permissions वाली बटन पर क्लिक करना है।

click to approve permission

4: अब आपको कुछ अन्य परमिशन और Overlays परमिशन को भी अलाउ करना है।

5: अब आपको Display Over others App को भी अलाउ करना है।

6: अब आपको लाल कलर के बॉक्स में Speed test वाली बटन दिखाई दे रही होगी, उस पर क्लिक करें।

speech test- फोन आने पर नाम बताने वाला Apps

7: इसके बाद एक Popup मैसेज आपकी स्क्रीन पर आएगा, साथ ही आपको एक आवाज भी सुनाई देगी। अगर आपको आवाज सुनाई दी तो Yes पर क्लिक करें।

test successful

8: बस इतनी प्रोसेस पूरी कर लेने के बाद यह एप्लीकेशन काम करने के लिए रेडी हो जाती है।अब आपको अगर कोई भी व्यक्ति फोन करेगा तो उसका नाम अनाउंस होगा।

पढ़ें:- {Live} बारिश देखने वाली App| मिनटों में चेक करें मौसम का हाल


2: Caller Name Announcer

20 मिलियन से ज्यादा बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया गया है जो लोगों का इस एप्लीकेशन पर विश्वास बताता है। जैसे ही आपको कोई भी फोन अथवा टेक्स्ट मैसेज आता है वैसे ही यह एप्लीकेशन आपको उसके बारे में बताती है।

फोन आने पर यह एप्लीकेशन अगर नंबर सेव है तो उसका नाम बताती है और अगर नंबर सेव नहीं है तो नंबर रीड करती है। इस एप्लीकेशन की आवाज भी काफी तेज है। इसलिए फोन आने पर आप आसानी से इसकी अनाउंसमेंट को सुन सकते हैं।

इसके अंदर आपको फ्लैशलाइट अलर्ट भी मिलता है जिसे इनेबल करके आप फोन आने पर फ्लैश होने का सिस्टम अपने फोन में चालू कर सकते हैं। इसमें आप अनाउंसमेंट की आवाज को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बहुत सारी लैंग्वेज को सपोर्ट करती है। इसीलिए आप अपनी फेवरेट लैंग्वेज में भी इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।

3: Incoming Caller Name Announcer and Speaker

प्ले स्टोर से 1 मिलियन से ज्यादा बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया गया है। यह बहुत ही बढ़िया एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है जो कॉल आने पर तुरंत ही आपको कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम अनाउंस करके बताती है, जिसके द्वारा आप यह इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं कि आखिर कौन सा व्यक्ति आपको फोन कर रहा है।

best caller announcer app
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने हैं, अगर आपके फोन में व्यक्ति का नाम सेव है तो यह एप्लीकेशन उसका नाम फोन आने पर Announce करेगी और अगर नाम सेव नहीं है तो यह अप्लीकेशन अनजान नंबर Announce करेगी।

आपको इसमें स्पीकिंग कलर नेम को डिसएबल या फिर इनेबल करने का ऑप्शन भी प्राप्त होता है। इसके अलावा दूसरे किसी व्यक्ति के साथ फोन पर बात करने के दरमियान आपको इसे टर्न ऑफ अथवा on करने का ऑप्शन भी मिलता है।

4: Caller Name Announcer App

यह एप्लीकेशन भी आपको फोन आने पर फोन करने वाले व्यक्ति का नाम बताती है और उसका नाम आपको बोल करके Announce करती है। फोन आने के अलावा अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज करता है तो यह एप्लीकेशन मैसेज की जानकारी आपको देती है।

सिर्फ फोन आने पर ही नहीं बल्कि अगर आपको व्हाट्सएप पर भी कोई व्यक्ति वीडियो कॉलिंग/ वॉइस कॉलिंग करता है तो यह उसकी भी अनाउंसमेंट करती है। इसमें आपको डिफरेंट टाइप के मल्टीपल कलर थीम भी मिल जाते हैं, साथ ही यह एप्लीकेशन आपको बैटरी के पावर लेवल को भी बताती है।

« (5 फ्री) Location देखने वाला Apps


निष्कर्ष

तो साथियों अब आप फोन आने पर नाम बताने वाला Apps के बारे में जान गए होंगे, पोस्ट पसंद आया तो Whatsapp पर अन्य साथियों के साथ भी शेयर कर दें।

Leave a Comment