मोबाइल पर Weight नापने वाला App| ऐसे चेक करें वजन किसी भी चीज़ का

अगर आप किसी Weight नापने वाला App को ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट में आपको वजन तौलने वाले उन्हीं apps की जानकारी मिलने वाली है।

Weight नापने वाला App

वर्तमान के टाइम में हर छोटे से लेकर के बड़े काम को करने के लिए हमें स्मार्ट फोन की आवश्यकता होने लगी है क्योंकि आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में स्मार्टफोन हर किसी के लिए आवश्यक हो गया है।

ऐसे में कई बार जब हमे किसी चीज का वजन नापना होता है तो हम वजन कांटा या फिर वजन मशीन का इस्तेमाल करते हैं परंतु अब वजन नापने के लिए प्ले स्टोर पर वेट नापने वाली एप्लीकेशन भी आ चुकी है जिसे हम यूज कर सकते हैं।

Best 4 Weight नापने वाला App| किसी भी वस्तु का वजन नापें आसानी से 

कई बार हमारे पास वजन नापने की कोई भी मशीन उपलब्ध नहीं होती है। ऐसी अवस्था में हम परेशान हो जाते हैं परंतु अब आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन ही आपका यह काम कर देगा।

इसके लिए बस आपको कुछ वजन नापने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा और उसके बाद आसानी से आप किसी भी छोटी-मोटी वस्तु का वजन नाप सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेस्ट वजन नापने वाली एप्लीकेशन की जानकारी देंगे।

1: Weight scale estimator

इस एप्लीकेशन पर यूट्यूब पर एक डेमो वीडियो भी बनाया जा चुका है जिसमें इस बात की जानकारी दी है कि कैसे आप इसका इस्तेमाल करके वजन नाप सकते हैं। बता दें कि इस एप्लीकेशन का यह दावा है कि यह लड़के और लड़कियों के वजन की सही जानकारी उनके फिंगरप्रिंट की सहायता से देती है।

 

वर्जन: 1.0.17.12
अपडेट: 15 अक्टूबर 2020
डाउनलोड: 50,000
ऑफर बाय: mr Ab games and App
रिलीज ऑन: 15 अक्टूबर 2020

 

क्योंकि जब हमने इस एप्लीकेशन को यूज किया तब इसमें फिंगरप्रिंट को आधार मानकर ही वजन बताने का सिस्टम हमें समझ में आया।

इस प्रकार अपने वजन की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसमें अपने अंगूठे का निशान देना होगा और उसके बाद यह एप्लीकेशन आपका अंदाजित वजन बताएंगी।

Weight scale estimator एप्लीकेशन का यूज कैसे करें

1: वजन नापने वाली इस एप्लीकेशन का यूज करना बहुत ही आसान है। बस नीचे दिए download button की सहायता से इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।

Download App

3: अब आपको स्टार्ट वाली बटन दिखाई दे रही होगी, उसके ऊपर क्लिक करें। इसके बाद फिर से आपको स्टार्ट वाली बटन दिखाई देगी, उसके ऊपर क्लिक करें।

weight napne wala app ` start

4: अब आपको अपने स्क्रीन पर मेल और फीमेल दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इसमें से आप जो है उसका सिलेक्शन करें।

select gender

5: अब Your height सेक्शन के नीचे आपकी हाइट कितनी है उसका सिलेक्शन करें।

6: अब you are from सेक्शन के नीचे आप कहां से हैं उसका सिलेक्शन करें। अगर आप भारतीय हैं तो आपको Asia/Africa वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना है।

7: अब have you scan before सेक्शन के नीचे आपको NO वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

8: अब Whats your Age सेक्शन के नीचे अगर आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा है तो पहले वाले बोक्स पर क्लिक करें और 25 साल से कम है तो दूसरे वाले बॉक्स पर क्लिक करें।

your age

9: इतना करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रही Start Scanning वाली बटन पर क्लिक करें।

choose fingerprint

10: अब आपको अपने अंगूठे का निशान रखने के लिए एक जगह दिखाई दे रही होगी, वहां पर अपने अंगूठे का निशान रखें और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन पर प्रेस करें।

11: अब आपकी Screen पर ऐस्टीमेटिंग लिखा हुआ तीन से चार बार आएगा और जाएगा।

13: इसके बाद आपको Show Result वाली बटन दिखाई देगी, उसके ऊपर क्लिक करें।

बस इतना करने के बाद आपको अपना अंदाजित वजन दिखाई देने लगेगा।

« (5 फ्री) Location देखने वाला Apps


2: Digital kitchen weight scale

यह बहुत ही बढ़िया डिजिटल वेट नापने वाली एप्लीकेशन है जो ऑब्जेक्ट का वजन स्मार्टफोन की स्क्रीन पर डिस्प्ले करती है। जैसा कि हम जानते हैं, कि किचन में हम कई छोटी-छोटी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं।

और कई बार हमें किसी पर्सनल कारण से उनका वजन नापने की आवश्यकता होती है, इस प्रकार किचन में मौजूद छोटी-छोटी चीजों का वजन नापने के लिए आपके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही बढ़िया साबित हो सकती है।

इस एप्लीकेशन की हेल्प से आप किचन की छोटी वस्तुएं जैसे कि फल, चाकू, सब्जियां, प्लास्टिक की कटोरी या तथा अन्य चीजों का वजन नाप सकते हैं।

वर्जन: 1.2.0
अपडेट: 4 अक्टूबर 2020
डाउनलोड: 5 लाख
ऑफर बाय: clay Rock Studio
रिलीज ऑन: 12 अप्रैल 2021

3: Scale in gram simulator Joke – फ्री वजन चेक करने वाला App

यह भी एक बहुत ही बेस्ट वेट नापने वाली एप्लीकेशन है। आप इस वजन नापने वाली एप्लीकेशन की हेल्प से तकरीबन 999 ग्राम तक का वजन नाप सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के ऊपर एक पतला सा कपड़ा या फिर नैपकिन रखना है और उसके बाद आपको उसके उपर उस छोटी चीज को रखना है जिसका वजन 1 किलो से कम है।

इस प्रकार यह एप्लीकेशन आपको उसका वजन बता देगी। अगर आपके पास कपड़ा नहीं है तो आप पेपर भी रख सकते हैं।

वर्जन: 1.4
अपडेट: 2 सितंबर 2019
डाउनलोड: 10 लाख
ऑफर बाय: Vizzy games
रिलीज ऑन: 6 अप्रैल 2016

4: Weight scale simulator prank

यह भी किसी भी छोटी मोटी चीज का वजन नापने के लिए बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप छोटी-मोटी चीजों का वजन ग्राम में नाप सकते हैं।

वर्जन: 1.0
अपडेट: 30 जून 2021
डाउनलोड: 10 हजार
ऑफर बाय: Torah 4u
रिलीज ऑन: 30 जून 2021

 

« {Live} बारिश देखने वाली App| मिनटों में चेक करें मौसम का हाल

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको Weight नापने वाला App की लिस्ट मिल गई होगी इन एप्स के बारे में आप अपना Review भी हमें कमेंट में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment