4 बेस्ट चालान चेक करने वाला Apps| चालान की सारी जानकारी मोबाइल पर

अगर आप चालान चेक करने वाला Apps की तलाश में हैं, तो यहाँ आपको चालान चेक करने वाला Apps की जानकारी पढनी चाहिए

challan karne wala apps

कई बार वाहन चलाते हुए हम गलती से ट्राफिक रूल्स को तोड़ देते हैं अथवा हम ट्राफिक के नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा हमारा चालान काट दिया जाता है। अब तो कई जगह पर ई चालान भी होने लगा है। ऐसे में हमें यह जानकारी होना अति आवश्यक है कि आखिर हमारी गाड़ी पर कितना चालान हुआ है।

सबसे बेस्ट चालान चेक करने वाला Apps| आज ही डाउनलोड करें फ्री में

आरटीओ डिपार्टमेंट में जा कर के अपनी गाड़ी पर हुए चालान के बारे में जानकारी हासिल करना एक पेचीदा काम है इसकी जगह पर आप एप्लीकेशन का यूज करके चालान को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बेस्ट ऑनलाइन चालान चेक करने वाला एप्लीकेशन बता रहे हैं।

1: RTO vehical information

इन दिनों 10 मिलियन से भी अधिक लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो इसकी विश्वसनीयता को बताता है। आरटीओ व्हीकल इनफार्मेशन एप्लीकेशन के द्वारा आप गाड़ी के नंबर से उसकी डिटेल जान सकते हैं। यह एप्लीकेशन इंडिया के हर राज्य में काम करती है जिसका इस्तेमाल करके आप नई और पुरानी गाड़ी की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आप गाड़ी के इंजन नंबर, ब्रेक नंबर और chassis number के बारे में भी इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप गाड़ी मालिक का नाम भी जान सकते हैं और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की तारीख कौन सी है यह जानकारी भी आप इसी एप्लीकेशन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आपकी गाड़ी पर कितना चालान हुआ है इस बात की इंफॉर्मेशन भी इस एप्लीकेशन पर आपको प्राप्त हो जाएगी।

RTO vehical information एप्लीकेशन का यूज कैसे करें?

1: अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से इस App को इंस्टाल कीजिये।

3: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने बहुत सारे लैंग्वेज आ जाएंगी, उनमें से आपको उस लैंग्वेज का सिलेक्शन करना है, जिसमें आप इस App का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं।

choose language option

4: अब स्क्रीन पर आपको बहुत सारे शहरों के नाम दिखाई दे रहे होंगे। आपको उन शहरों की लिस्ट में से अपने शहर के नाम पर क्लिक करना है और अगर आपको अपने शहर का नाम नहीं मिल रहा है तो ऊपर जो सर्च बॉक्स दिया है वहां पर सर्च करके भी आप अपने शहर के नाम का सिलेक्शन कर सकते हैं।

5:‌ अब Rto vehical Information सेक्शन के नीचे आपको राइट साइड में चालान का विकल्प दिखाई देने लगेगा, उसके ऊपर क्लिक कर दें।

choose challan option - चालान चेक करने वाला Apps

6: अब आपको By RC number,by DL number इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो ड्राइविंग लाइसेंस वाले पर और अगर आपके पास आरसी है तो आरसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे जो खाली बॉक्स दिया गया है वहां पर ड्राइविंग लाइसेंस अथवा आरसी का नंबर इंटर करें और सर्च पर क्लिक कर दें।

enter your vehicle details

7: बस इतना करते ही कुछ ही सेकेंड के अंदर आपको आपकी गाड़ी पर कितना चालान हुआ है उसकी इनफार्मेशन दिखाई देने लगेगी।

2: Mparivahan

अपनी गाड़ी पर हुए चालान की इनफार्मेशन हासिल करने के लिए और यह जानने के लिए कि हमारी गाड़ी पर आरटीओ डिपार्टमेंट के द्वारा अथवा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कितना चालान कब किया गया है इसके लिए आप एमपरिवहन एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।

यह बहुत ही ट्रस्टेड एप्लीकेशन है गाड़ी का चालान चेक करने के लिए, क्योंकि इस एप्लीकेशन को गवर्नमेंट के द्वारा मैनेज किया जाता है क्योंकि यह गवर्नमेंट के आरटीओ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल एप्लीकेशन है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

चालान चेक करने के अलावा इस एप्लीकेशन से आप गाड़ी का इंश्योरेंस और गाड़ी मालिक के बारे में तथा गाड़ी के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

3: Loco NAV

इसे एक मिलियन से ज्यादा बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है, जो यह दर्शाता है कि यह बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन है चालान चेक करने के लिए। चालान चेक करने के अलावा आप इस एप्लीकेशन में उपलब्ध जीपीएस, फ्री फास्टैग, आरटीओ इंफॉर्मेशन, ईचालान जैसी सर्विस का भी बेनिफिट उठा सकते हैं।

अगर आपके पास चौपहिया वाहन है तो आपको इस एप्लीकेशन का यूज अवश्य करना चाहिए क्योंकि इसके अंदर जीपीएस मौजूद है जिसके द्वारा आप अपने गाड़ी की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं।

4: Challan Detail

ट्रैफिक ऑफिसर या फिर आरटीओ डिपार्टमेंट के द्वारा जब आपकी गाड़ी का चालान किया जाता है तो कुछ ही दिनों के अंदर उसकी डिटेल आरटीओ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है और उसकी वेबसाइट की सहायता ले करके यह एप्लीकेशन आपको आपकी गाड़ी के चालान के बारे में इंफॉर्मेशन देती है।

इसलिए बेझिझक आप इस एप्लीकेशन का यूज अपनी गाड़ी के चालान को ऑनलाइन चेक करने के लिए ले सकते हैं।

FAQ: बेस्ट चालान चेक करने वाला Apps

Q: गाड़ी पर चालान हुआ है या नहीं कैसे पता करें?

Ans: आप आरटीओ डिपार्टमेंट में जा करके पता कर सकते हैं।

Q: मैं यह कैसे जान सकता हूं कि मेरी गाड़ी पर कितना चालान हुआ है?

Ans: आप चालान चेक करने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके जान सकते हैं।

Q: चालान चेक करने वाली सबसे विश्वसनीय प्लीकेशन कौन सी है?

Ans: एमपरिवहन

निष्कर्ष

तो साथियों चालान चेक करने वाला Apps आपको कैसे लगे? हमें कमेंट के माध्यम से बताना और जानकारी को सांझा करना न भूलें

Leave a Comment