{Download} Prince of persia जानिए मोबाइल में कैसे खेलें? बेस्ट तरीका

PUBG, Free fire जैसे गेम के इस जमाने में अगर आप अभी भी Prince of Persia जैसे यादगार गेम को नहीं भूले हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Android मोबाइल में Prince of Persia Download कैसे करें? और खेलें वो भी सिर्फ 1 मिनट में

{Download} Prince of persia

आपको याद होगा जब हम Keypad मोबाइल्स में Prince of persia को खेलते थे। लेकिन कितना मजेदार होगा ना जब आपके एंड्राइड की बड़ी स्क्रीन पर आप इसी गेम का मजा Full HD में ले सकें। तो चलिए जानते हैं

Prince of Persia Download कैसे करें? मोबाइल पर

#1. अपने एंड्राइड मोबाइल में Prince of Persia गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी Browser को ओपन करना है।

#2. अब आपको इस ब्राउज़र में Google.com ओपन कर लेना है। और Search Bar में Prince of Persia Download Android लिखकर सर्च करना है।

#3. इतना करते ही Search रिजल्ट में आपको कुछ वेबसाइट दिखाई देंगी। आपको Androidapksfree की वेबसाइट पर क्लिक करना है।

download apk

#4. या आप यहां दी गई Link पर क्लिक करके भी उस पेज पर जा सकते हैं। इतना करने के बाद आपको इस पेज में Download का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक कीजिए।

#5. जैसे ही आप यहां दिए गए Download Latest Apk बटन पर क्लिक करते हैं।

#6. आप एक नए पेज पर आएंगे। यहां आपको Download का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही यह एपीके फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

दोस्तों इस तरीके से आप इस Apk फाइल को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे। अब सवाल आता है किस तरह इस गेम को खेलने के लिए आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

Prince of Persia install कैसे करे? Mobile पर

1: सबसे पहले आप डाउनलोड की गई इस Apk file पर क्लिक करें। और install पर Tap कीजिए।

2: अब यहां आपको install का ऑप्शन नजर आएगा अगर यह ऑप्शन नहीं आता तो आप मोबाइल की Settings Unknown Sources इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं।

unknown sources enable

3: इंस्टॉल होने के बाद अब यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, आप इसे Allow कर दीजिए। जिसके बाद आपके मोबाइल में यह गेम स्टार्ट हो जाएगा।

prince of persia continue

4: अब आप इस स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के हिसाब से इस offline HD गेम को खेलना स्टार्ट कर सकते हो और अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।

Prince of Persia गेम की जानकारी

साल 1983 में रिलीज किया गया Prince of Persia एक ओपन वर्ल्ड गेम है, जो सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है। गेम आपको बेहतरीन एडवेंचर प्रदान करता है आपको स्टोरी मैप वर्ल्ड मैप देखने को मिलते हैं। और ढेर सारे Mission देखने को मिलते है।

इस गेम के एंड्राइड वर्जन को आप ऑफलाइन एचडी मोड में अपने मोबाइल पर खेल पाएंगे। इस गेम में अब आपको पहले से और भी ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स और Challenges नजर आएंगे।

तो मजा उठाइए इस गेम का अगर आपको गेम इंस्टॉल करने के बाद दौरान कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

Prince of Persia Laptop/pc में Download कैसे करें?

अगर आप अपने पीसी लैपटॉप में प्रिंस ऑफ पर्शिया गेम का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो यह करना आसान है, अगर आपका सिस्टम नीचे दी गई रिक्वायरमेंट को पूरा करता है तो आप नीचे दिए स्टेप्स के जरिए इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले आप अपने पीसी लैपटॉप के ब्राउज़र में आएं। और prince of persia pc game download search कीजिए।

#2. अब आपको रिजल्ट में कुछ वेबसाइट दिखाई देंगी। आपको इनमें से ocean of games वेबसाइट पर क्लिक करना है।

#3. यहां आने के बाद आपको गेम की जानकारी और सबसे नीचे Red color का Download का बटन दिखाई देगा उस पर Tap कीजिए।

#4. अब यहां एक 10 सेकंड का एक टाइमर शुरू होगा और नीचे आपको Download का बटन दिखाई देगा उस पर Tap कीजिए।

#5. अब आप फिर से एक नए पेज पर आएंगे। और कुछ सेकंड का इंतजार करने के बाद यहां आपको ब्लू कलर में Download का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

#6. अब यहां आपको एक security मैसेज आएगा जिसमें आपको Send Anyway का ऑप्शन आएगा।

बस इतना करते ही कुछ ही सेकंड का इंतजार करने के बाद अब यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी। और स्क्रीन पर आपको Download का ऑप्शन नजर आएगा जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं 8 जीबी का यह गेम आपके PC में डाउनलोड हो जाएगा।

Requirement For Prince of persia PC Version

  • Operating System: Windows XP/Vista/7/8
  • CPU: Intel Core 2 Duo 2.6 GHz
  • RAM: 2GB of
  • Hard Disk Space: 8GB

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Prince of Persia Download कैसे करें? और खेलें? पूरी जानकारी मिल गई होगी आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment