Free में Minecraft Download कैसे करें? किसी भी फ़ोन में ऐसे खेलें 

Top Adventure Games की लिस्ट में इन दिनों Minecraft लोगों के बीच छाया हुआ हुआ है। अगर आप भी अपने Android phone में बिना कोई पैसा खर्च किए Minecraft गेम खेलना चाह रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Free में Minecraft Download कैसे करें? जानकारी मिलेगी।

Free में Minecraft Download कैसे करें? Step by Step

माइनक्राफ्ट गेम गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल तो है परंतु वहां पर से आप इसे मुफ्त में डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि इसकी कीमत ₹650 गूगल प्ले स्टोर पर है।

परंतु अगर आपको माइनक्राफ्ट गेम को फ्री में डाउनलोड करना है तो आपको हमारे आर्टिकल के साथ बने रहना पड़ेगा। आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका ढूंढ कर लाए हैं जिसके जरिए आप फ्री में इसे इंस्टॉल करके इसे खेलने का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए बस हम नीचे जो तरीका आपको बता रहे हैं उसे आप को फॉलो करना है।

1: सबसे पहले आपको इस गेम की Apk फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है।

2: अब सर्च बॉक्स में क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको Minecraft Apk लिखना है।

3: लिखने के बाद आपको सर्च कर देना है। सर्चिंग की प्रोसेस चालू हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी वेबसाइट खुल करके आ जाएंगी।

minecraft apk

5: जब वेबसाइट ओपन हो जाए तब आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करके नीचे की साइड आना है। नीचे की साइड आने पर आपको एक हरा कलर का डब्बा दिखाई देगा और उसी के अंदर आपको Download Now वाली बटन दिखाई देगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

minecraft download apk

6: जब आप ऐसा करेंगे तो फिर से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो करके आ जाएगा और वहां पर आपको फिर से हरे कलर के बॉक्स में ही Download की बटन दिखाई देगी। आपको फिर से इसी डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक करना है।

7: डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आपको तकरीबन 10 सेकंड तक इंतजार करना पड़ेगा और इसकी काउंटिंग भी आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

8: काउंटिंग खत्म होने के बाद आपको हरे कलर के बॉक्स के नीचे हल्के नीले अक्षर में Download Version की बटन दिखेगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

9: इतना करने पर एक पॉपअप विंडो आपकी स्क्रीन पर नीचे की साइड में ओपन हो करके आएगी, जिसमें नारंगी कलर के बॉक्स में Download की बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

minecraft download apk android

10: बस इतना करते ही माइनक्राफ्ट एपीके फाइल डाउनलोडिंग की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।

11: फिर आपको अपने फोन के Downloads folder में जाकर इस फ़ाइल पर click करना है।

13: और स्क्रीन पर दिए Install पर Tap करके यह एपीके फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगी तब आपको इसे ओपन कर लेना है और उसके बाद आप इसे खेलना चालू कर सकते हैं।

« {Download} Prince of persia जानिए मोबाइल में कैसे खेलें? बेस्ट तरीका

अगर आप अपना थोड़ा टाइम बचाना बचाना चाहते है तो आप मिनेक्राफ्ट एपीके फाइल को सीधा डाउनलोड कर सकते है |

FAQ: Minecraft Download कैसे करें?

Q: माइनक्राफ्ट गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड क्यों नहीं किया जा सकता?

Ans: बता दे कि, गूगल प्ले स्टोर पर माइनक्राफ्ट गेम डाउनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध नहीं है। अगर आप वहां से इसे डाउनलोड करेंगे तो इसके लिए आपको ₹650 तक चार्ज देना पड़ेगा।

Q: माइनक्राफ्ट एपीके फाइल को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कैसे करें?

Ans: जब आप माइनक्राफ्ट गेम की एपीके फाइल को अपने फोन में डाउनलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको एपीके फाइल के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको इंस्टॉल वाली बटन दिखेगी आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है। अगर अपवाद स्वरूप आपसे कुछ परमिशन Allow करने के लिए कहा जाता है तो आपको उन परमिशन को Allow कर देना है। बस इतना करते ही एपीके फाइल आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको Free में माइनक्राफ्ट कैसे डाउनलोड करें? इस बात की जानकारी मिल चुकी होगी अगर आप इस पोस्ट से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी जरूर करें।

Leave a Comment