सिर्फ 99 में जोमैटो से पिज्जा order कैसे करें? आसान है!

जायकेदार खाना कौन पसंद नहीं करता? और जब बात होती है टेस्टी डिश की तो पिज़्ज़ा का नाम उसमें शामिल होता है तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करना चाहते हैं तो आज हम आपको घर बैठे जोमैटो से पिज्जा order कैसे करें? बहुत ही आसान शब्दों में बताएंगे।

जोमैटो से पिज्जा order कैसे करें

एक दौर था जब पिज़्ज़ा, बर्गर जैसी चीजों को खाने के लिए किसी बड़े रेस्टोरेंट में जाना पड़ता था, लेकिन आज यही काम Apps की मदद से कर बैठे महज 1 मिनट में किया जा सकता है और घर पर कुछ ही मिनटों में वह तुरंत डिलीवर कर दिया जाता है

जोमैटो से पिज्जा order कैसे करें?

दोस्तों अगर आप पहली बार जोमैटो में अपनी फेवरेट रेसिपी पिज़्ज़ा ऑर्डर करने जा रहे हैं तो बता दें जोमैटो पर किसी भी रेसिपी को आर्डर करने की प्रक्रिया एक जैसी है! अगर आपने पहली बार जोमैटो एप इंस्टॉल किया है तो आप आसानी से पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकते हैं और न सिर्फ इस प्रोसेस को जान लेने के बाद आप पिज़्ज़ा बल्कि कुछ भी जोमैटो से आसानी से आर्डर कर पाएंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं कैसे जोमैटो ऐप का यूज करके pizza को ऑर्डर किया जाता है।

जोमैटो से फूड ऑर्डर ऑर्डर करने के लिए जरूरी चीजें-

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Zomato ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  • आप सर्च बार में Zomato लिख कर सर्च कर सकते हैं, या फिर यहां दी गई Link से इस को सीधा डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • अब इस एप के खुलने पर आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और फिर Continue बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप इस ऐप में Sign in हो जाएंगे।

enter mobile number on zomato

दोस्तों इस प्रक्रिया को 2 मिनट में पूरा कर लेने के बाद अब सीधा ही इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे! तो अब किस तरह जोमैटो एप से फूड को ऑर्डर किया जाता है चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं~

Zomato से अपना पसंदीदा pizza आर्डर करने का तरीका

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Zomato एप खोलिए और स्क्रीन पर आपको कई सारी Receipes दिखाई देगी तो आपको पिज़्ज़ा पर क्लिक करना है!

#2. अब आपको कई सारी वैरायटी में पिज़्ज़ा स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएंगे, तो आप जिस पिज़्ज़ा को ऑर्डर करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए।

#3. यहाँ हमने डायमंड पिज़्ज़ा पर क्लिक किया और हमारे सामने कई सारे पिज़्ज़ा खुलकर आ गए तो अब आप इनमें से जिस पिज़्ज़ा का ऑर्डर करना चाहते हैं उसके सामने दिए Add आप्शन पर क्लिक करें।

click on add item

#4. अब आपको यहां quantity सेलेक्ट करनी होगी आप एक, दो या तीन जितना पिज्जा ऑर्डर करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं और उसके बाद Add items बटन पर क्लिक कीजिए।

#5. अब इस App में आगे बढ़ने के लिए आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

#6. अब आपकी स्क्रीन के टॉप में आपको आपका Default Delivery Address दिखाई देगा! तो आप इसे चेंज करने के लिए Change Address पर क्लिक कर सकते हैं

#7. अब यहां Select Address के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए!

#8. अब इसी पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए आपको place order के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

click on place order

#9. अब आपका जितना अमाउंट होगा उसकी पेमेंट करने के लिए आपको फोन पे, गूगल पे में से कोई भी एक Linked एप खुल जाएगा।

#10. यहां से अब आपको ऑर्डर करने के लिए पेमेंट पूरा करना है! पेमेंट पूरा होते ही आपको जोमैटो एप में Redirect कर दिया जाएगा और आपको यहां इस बात की जानकारी मिलेगी कि आपका ऑर्डर place हो चुका है।

#11. इसके अलावा आपको इस लिंक पर अपने रेस्टोरेंट की लोकेशन और कितने समय में यह आर्डर आ जाएगा इस बात की भी जानकारी मिल जाएगी।

साथियों बस कुछ इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप जोमैटो पर आसानी से फूड ऑर्डर कर सकते है।

«  4+ पैसे जीतने वाला कैरम गेम

« Ludo Club से पैसे कैसे कमायें? रोजाना जीतें ₹700 तक

Zomato से सस्ते में फूड ऑर्डर कैसे करें?

दोस्त अगर आप पहली बार zomato से जुड़े हैं तो आपको बता दें कि अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जोमैटो समय-समय पर कुछ ऐसे डिस्काउंट देता रहता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जोमैटो एप से ऑर्डर कर सके! और उनके कस्टमर बढ़ें तो अगर फ़ूड ऑर्डरिंग के लिए जोमैटो में कोई ऑफर मिलता है तो तुरंत आप उसका फायदा उठा सकते हैं! इसके अलावा इंटरनेट पर कई सारी ऐसी कूपन कोड वेबसाइट हैं जिन कोड्स को जोमैटो में अप्लाई करने पर भारी डिस्काउंट मिलता है और आप कम पैसों में अपने पसंदीदा फूड ऑर्डर कर पाते हैं।

« Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?

निष्कर्ष ~ zomato pizza order

तो साथियों आज हमने सीखा कि जोमैटो से पिज्जा order कैसे करें? ऐसे ही जोमैटो से रिलेटेड और भी नई नई चीजें सीखने के लिए आप हमें कमेंट सेक्शन में अपने विचार बता सकते हैं ताकि हम आगे भी आपके लिए उपयोगी आर्टिकल लाते रहें।

Leave a Comment