Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?

Gta san andreas एक ऐसी पॉपुलर एडवेंचर गेम है जिसे कई सालों से लोग आज भी मजे से खेलते आ रहे है। अगर आप भी अपने कंप्यूटर में जीटीए सैन एंड्रियास खेलना चाहते हैं तो यहां आपको PC में Gta san andreas Download कैसे करें? जानेंगे।

PC में GTA San Andreas Download

Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?

वैसे तो जीटीए के नाम से आपको बहुत सारी एंड्राइड एप्लीकेशन भी मिल जाएंगी जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं परंतु इस गेम को बड़ी स्क्रीन पर खेलने का मजा ही कुछ और है।

अगर आप पीसी में जीटीए सैन एंड्रियास गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको बड़ी ही आसान प्रक्रिया के द्वारा यह बताया जा रहा है कि कैसे आप अपने पर्सनल कंप्यूटर में जीटीए सैन एंड्रियास गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

1: अपने PC में Gta san andreas गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी में गूगल सर्च इंजन को ओपन करना है और wheon.com Gta san andreas लिखकर Search कर देना है।

gta san andreas game pc download

2: अब जो पहली वेबसाइट आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रही है, उसके ऊपर आपको Click कर देना है। यह वेबसाइट Wheon.com की होगी।

3: वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद जब वेबसाइट open होगी तब आपको ऊपर की साइड में ही एक Search box दिखेगा, उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है और जीटीए सैन एंड्रियास लिखना है और Search करना है। ऐसा करने पर जीटीए सैन एंड्रियास गेम आपको दिखाई देने लगेगी।

4: अब आपको स्क्रोल डाउन करके बिल्कुल नीचे आना है, वहां पर आपको एक Facebook like की बटन दिखेगी। आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए इनके फेसबुक पेज को लाइक करना होगा।

ऐसा करने पर आपको एक confirm की बटन दिखेगी, उस पर भी क्लिक कर दें। इसके बाद एक like की बटन आप को दिखेगी, उसे क्लिक कर दें। इतना करने के बाद आपको इसे cross के निशान पर क्लिक करके हटा देना है।

5: जैसे ही आप ऐसा करेंगे वैसे ही आपको ऑरेंज कलर के बॉक्स में Download gta san Andreas now की बटन दिखना स्टार्ट हो जाएगी। आपको इस पर क्लिक कर देना है।

6: जब आप ऐसा करेंगे तो यह सीधा आपको अपने Google Drive में लेकर के जाएगा, जहां पर आप को नीले कलर के बॉक्स में एक Download Anyway की बटन दिखाई देगी। आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही यह डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी।

PC में GTA San Andreas install कैसे करें?

7: अब आपको फिर से wheon वेबसाइट के सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है। उस सॉफ्टवेयर का नाम है 7zip। इसका नाम सर्च बॉक्स में इंटर करने के बाद आपको सर्च करना है। अब यह सॉफ्टवेयर आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा।

8: अब आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है। नीचे आने पर आपको दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला वाला होगा 32 BIT Window के लिए और दूसरा 64 bit window के लिए हम 64 बिट वाले विंडो की बटन पर क्लिक कर रहे हैं।

9: इतना करते ही इस सॉफ्टवेयर की डाउनलोडिंग प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही देर में यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा।

10: अब आपको अपने पीसी में डाउनलोड वाले फोल्डर में जाना है और 7zip सॉफ्टवेयर के ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद install की बटन को क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर यह इंस्टॉल हो जाएगा।

extract game

11: अब जीटीए गेम पर राइट क्लिक करें, उसके बाद 7zip पर क्लिक करें और उसके बाद extract to GTA San Andreas पर क्लिक करें। बेहतर जानने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखें।

click on gta game

12: अब आपकी जीटीए गेम एक्सट्रैक्ट होना चालू हो गई है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है।

13: जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपको अपने पीसी में Gta san andreas गेम मिलेगी,उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

gta san andreas game playing

14: जब आप जीटीए गेम के ऊपर क्लिक करेंगे तो यह गेम कुछ देर तक लोडिंग लेगी और उसके बाद गेम स्टार्ट हो जाएगी। अब आप इस गेम को खेलने का आनंद अपने पीसी पर उठा सकते हैं। नीचे कुछ हमने कुछ स्क्रीनशॉट इस गेम के आपके साथ शेयर भी किए हैं।

{Download} Prince of persia जानिए मोबाइल में कैसे खेलें? बेस्ट तरीका

 

Specifications required to Download GTA San Andreas on your mobile

जीटीए गेम को बिना रुकावट अपने पीसी पर खेलने के लिए आपके डिवाइस में अगर यह निम्नलिखित spec हैं तो आप GTA का पूरा मजा ले पाएंगे।

CPU : पेंटियम 4 or Athlon XP

 

OS: विंडोज 7 या इससे अधिक

 

Processor: इंटेल पेंटियम 4 or AMD Athlon XP प्रोसेसर

 

मेमोरी : निम्नतम 385mb (जितना ज्यादा हो उतना बेहतर है)

 

DVD rom: 16X DVD-ROM

 

ग्राफिक कार्ड: 128MB (या इससे ज्यादा)

 

Video Card : (6 Series)

 

हार्ड ड्राइव: 4.7GB फ्री स्पेस

 

साउंड कार्ड:

 

DirectX 9 Sound Card

 

जीटीए गेम के खास फीचर्स-

  1. यह एक ओपन वर्ल्ड एक्शन 3D गेम है, जिसको आप प्ले स्टेशन, मोबाइल में खेल सकते हैं!
  2. गेम में आप तीन अलग-अलग शहरों में तीन अलग-अलग स्थानों में घूम सकते हैं। अपनी मनपसंद गाड़ियां चला सकते हैं और गेम में कहीं सारी चीजें कर सकते हैं
  3. गेम में आप रियल लाइफ के इंसान की तरह मनपसंद एक्टिविटी कर सकते हैं जैसे BAR में जाकर डांस कर सकते हैं, जिम में एक्सरसाइज कर सकते हैं और खाना खा सकते हैं इत्यादि।

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर में Gta san andreas कैसे डाउनलोड करें? और खेलें? इस विषय पर पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी अगर यह लेख पसंद आया हो तो इसे अन्य Gamers साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment