Dream 11 से Paytm में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? 100% working तरीका

अगर आप अपने क्रिकेट के ज्ञान को dream11 में दिखाते हैं, और इससे पैसे भी कमाते हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Dream 11 से Paytm में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

क्रिकेट लवर्स के लिए कभी आईपीएल तो कभी वर्ल्ड कप आते रहते हैं ऐसे में कई सारे लोग अपनी क्रिकेट नॉलेज को आजमाने के लिए dream11 खेलते हैं और खास बात यह है कि कुछ लोग इससे अच्छे खासे पैसे जीत भी जाते हैं।

और अगर आपने भी इससे कुछ अमाउंट जीता है और उसे आप सीधा बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं आइए जानते हैं उसके लिए क्या करना होगा।

Dream 11 से Paytm में पैसे ट्रान्सफर करते हुए यह ध्यान रखना है जरुरी 

अपने कमाए गए पैसों को पेटीएम में ट्रांसफर करते समय कम आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप उतना ही अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा डालें जितना आप खर्च करेंगे, अगर आप मान लीजिए बहुत ज्यादा पैसा एक बारी में paytm वॉलेट में ऐड कर देंगे और फिर उन्हें बैंक में ट्रांसफर करेंगे तो इस दौरान आपसे कुछ चार्ज काटा जाएगा!

इससे बेहतर है कि आप उतना ही अपने वॉलेट में डालें जितना आप अपने रिचार्ज, बिल्स इत्यादि को भर सके, अगर आप इस बात को भली भांति समझ चुके हैं तो अब हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि

Dream 11 से Paytm में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? Step by step

#1. पैसा ट्रान्सफर करने की इस विधि में सबसे पहले ड्रीम11 एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलिए!

#2. अब स्क्रीन पर आपको ढेरों ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको बाईं तरफ सबसे ऊपर दिए menu icon पर tap करना है।

#3. इसके बाद यहां पर आपको my balance का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

verify dream11

#4. अब यहाँ आपको अपनी winnings देखने को मिलेगी तो आपको Verify Now के बटन पर क्लिक करना है

#5. अब आप सबसे पहले अपना नंबर और ईमेल आईडी डालकर Verify Now पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं!

#6. ईमेल इंटर करते ही आपको उसी मेल id में एक लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके अपने ईमेल को verify कीजिये और इस बात की सूचना आपको dream11app में देखने को मिलेगी।

#7. अब आपको दूसरे टैब में आना है Verify pan पर क्लिक करके यहाँ अपने पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी है। और साथ ही नीचे अपना नाम पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ जानकारी को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें

pan card verification dream11

#8. फिर आपको Verify bank का ऑप्शन दिखाई देगा यहां आपको वेरीफाई बैंक अकाउंट ऊपर क्लिक करना है और अपलोड बैंक प्रूफ के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पासबुक की फोटो अपलोड कर सकते हैं।

bank details dream11

#9. और अब इस बीच में आपको अपना अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड इत्यादि सारी जानकारी को पढ़ने के बाद Submit For Verification के बटन पर क्लिक कर देना है।

#10. करने के बाद अब आप को MY Balance के सेक्शन में Verify Now की जगह Withdraw instantly का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर tap करके आप अमाउंट भरकर जितना पैसा खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं आसानी से कर सकते हैं?

अब इस तरह यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ चुका है अब हम सीखेंगे इस पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट में किस तरह ऐड करेंगे!

« Free fire max से पैसे कैसे कमायें?

Dream11 का पैसा पेटीएम वॉलेट में कैसे ऐड करें?

1: अपने स्मार्टफोन में paytm एप्लीकेशन लॉन्च कीजिए।

2: अब यहां my paytm के सेक्शन में जाएं और Balance& History के ऑप्शन पर Tap कीजिए।

3: अब यहाँ आप को सबसे टॉप में अपने paytm wallet का बैलेंस दिखाई देगा उस पर tap कीजिए।

4: अब यहां पेटीएम वॉलेट ऑप्शन को सिलेक्ट करें और तत्पश्चात आपको Add money to wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है!

add money to paytm wallet

5: अब आपने dream11 से जितना पैसा बैंक में ट्रांसफर किया था वह अमाउंट डाल दीजिए और फिर अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कीजिए और अब डेबिट कार्ड, upi इत्यादि के माध्यम से आपके बैंक से पैसा पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा।

« Laptop/ PC में GTA San Andreas Download करने का तरीका

क्या हम इस समय dream11 का पैसा सीधा पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं?

इंडिया में जब dream11 की शुरुआत हुई थी वहां पर अपना पैसा पेटीएम में डालने के लिए सिर्फ आपको अपनी केवाईसी कंपलीट करनी होती थी! और आप आसानी से अपने पेटीएम नंबर का इस्तेमाल करके अपनी Winnings को खाते में withdraw कर पाते थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इस समय यह ऑप्शन अब काम नहीं कर रहा है तो अगर आप 2022 में dream11 का पैसा अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करना है तो इसके लिए आपको पहले बैंक में पैसा लेना होगा फिर आप उसको paytm वॉलेट में ऐड कर सकते हैं और यह प्रक्रिया बहुत आसान है।

बता दें इस समस्या केवल आप ही नहीं बल्कि देश में लाखों लोग इस समय चाहते हैं कि जल्दी से dream11 में पेटीएम का ऑप्शन आयें, ताकि वह सीधा paytm में पैसा ट्रांसफर कर सके!

« Nostra pro से पैसे कैसे कमायें? 

« Ludo Ninja से पैसे कैसे कमायें? शानदार मौका

निष्कर्ष

तो साथियों इस तरह इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Dream 11 से Paytm में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? जाना उम्मीद है ऑनलाइन वॉलेट में पैसा प्राप्त करने की यह जानकारी आपको पसंद आएगी और आप अधिक से अधिक इस आर्टिकल को शेयर करेंगे।

Leave a Comment