Spotify से पैसे कैसे कमायें? Song बेचकर करें कमाई

दुनिया भर के विभिन्न भाषाओं में गानों को अगर किसी एक प्लेटफार्म पर सुनना हो तो स्पॉटिफाई से बेहतर कोई ऐप नहीं, अगर आप भी स्पॉटिफाई एप का यूज़ करते हैं तो इस पोस्ट में आपको Spotify से पैसे कैसे कमायें? इस बारे में डिटेल से जानकारी मिलेगी।

Spotify से पैसे कैसे कमायें?

दोस्तों Spotify 2 plans में आता है इसके फ्री प्लान के अंतर्गत आप अनलिमिटेड म्यूजिक सुन सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ Ads भी दिखाई देते है, पर अगर आप प्रीमियम प्लान यूज करते हैं तो आप बिना ads के अपने मनपसंद सोंग्स को हाई क्वालिटी में सुन भी सकते हैं।

Spotify से पैसे कैसे कमायें? जानें क्या करना पड़ता है?

स्पॉटिफाई आज एक सबसे पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो आपको न सिर्फ फेवरेट सोंग्स को सुनने का मौका देता है। बल्कि आज Artists इससे Earn भी कर सकते हैं।

स्पॉटिफाई से लाभ कमाने का यह तरीका काफी ओल्ड है जिसमें जिस तरह Musician अपने म्यूजिक से रेवेन्यू और रॉयल्टी कमाता है। उसी तरह spotify पर अगर आप अपने साउंड Tracks, म्यूजिक को अपलोड करते हैं और लोगों को वह पसंद आता है तो ऐसे में आपको Spotify रिवॉर्ड देता है।

स्पॉटिफाई में आपके द्वारा अपलोड किए गए म्यूजिक को अगर कोई भी स्पॉटिफाई यूजर App में सर्च करता है। और उसे stream कर प्ले करता है तो spotify आपको कुछ स्मॉल अमाउंट देता है।

अगर मान लीजिए आपका म्यूजिक 1000 बार स्ट्रीम होता है तो यह आपको $3 से $5 तक देता हैं। हालांकि पैसा आपकी लोकेशन के आधार पर अलग अलग हो सकता है।

«  Ludo Ninja से पैसे कैसे कमायें? 

स्पॉटिफाई में अपना म्यूजिक viral कैसे करें?

तो दोस्तों क्योंकि अब हम स्पॉटिफाई पर म्यूजिक अपलोड करना और इससे earning करने का मॉडल समझ चुके हैं सवाल आता है कि स्पॉटिफाई पर ज्यादा स्ट्रीम कैसे हासिल करें?

#1. Upload high quality music

यूं तो spotify पर हजारों आर्टिस्ट है, लेकिन बाकी सभी से हटकर यदि यहां पर हाई क्वालिटी का music बनाकर अपलोड करते हैं तो यह लोगों को जरूर पसंद आएगा।

#2. Social media पर ऑडियंस बनाएं।

इसके अलावा आप अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस बना सकते हैं। एग्जांपल के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर लाखों की संख्या में Subscribers हैं, और आपने कोई सॉन्ग स्पॉटिफाई पर अपलोड किया है तो आप अपने चैनल के माध्यम से लोगों को अपने न्यू Songs को स्पॉटिफाई पर सुनने और डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं। इससे आपके streamers की संख्या बढ़ेगी और आप फेसबुक इंस्टाग्राम कहीं पर भी अपने spotify music का प्रोमोशन कर सकते है।

#3. Instagram stories

दोस्तों स्पॉटिफाई आपको अपने music को सीधा इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करने की सुविधा देता है आजकल बड़े-बड़े म्यूजिसियन स्पॉटिफाई पर अपने music को इंस्टा फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं। तो इस तरह आप अपने music को डायरेक्टली यूट्यूब, फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हैं।

#4. Colleb करें।

एक अच्छे आर्टिस्ट के लिए भी शुरू में अपनी ऑडियंस बनाने के लिए लोगों का आकर्षित करना आसान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आप संभव हो तो किसी बड़े आर्टिस्ट जिन्होंने ऑलरेडी स्पॉटिफाई पर अच्छी खासी ऑडियंस बनाई है उनसे colleb करके आप अपने टैलेंट की उनकी ऑडियंस तक पहुंचा सकते है।

Spotify पर खुद का म्यूजिक अपलोड कैसे करें?

#1. स्पॉटिफाई से म्यूजिक अपलोड करने के लिए आपको किसी एक ब्राउज़र की आवश्यकता पड़ेगी तो सबसे पहले अपने पीसी में गूगल क्रोम ओपन कीजिए।

#2. और अपने spotify अकाउंट में आ जाइए, अब राइट साइड कॉर्नर में आपको अपने Profile icon दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके Settings पर आए।

#3. अब यहां से स्क्रोल डाउन कीजिए इस पेज में आपको Local Files का ऑप्शन मिलेगा तो इस ऑप्शन को इनेबल कर दे।

#4. अब बाईं तरफ आपको Local Files का एक फोल्डर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

select local files option in spotify

#5. अब आपकी स्क्रीन पर कई सारे म्यूजिक की लिस्ट दिखाई देगी, तो यहां पर अगर आपको खुद का सॉन्ग अपलोड करना है तो आपको अपने पीसी में उस सॉन्ग तक आना है और उसको कॉपी करके उसे डाउनलोड फोल्डर में सेव कर देना है।

#6. स्पॉटिफाई में आने के बाद लोकल फाइल सेक्शन में आपको म्यूजिक दिखाई देगा तो यहां आपको 3 dots आइकन पर क्लिक करना है।

#7. और अब यहां से add to playlist के ऑप्शन को select कर लीजिए।

select add to playlist option

#8. अब यह आपकी प्लेलिस्ट में ऐड हो जाएगा और आप अब इस म्यूजिक को सुन सकते हैं।

तो यह थी प्रोसेस स्पॉटिफाई में खुद के सोंग्स को सुनने की लेकिन इस तरीके से केवल आप खुद ही इस म्यूजिक को सुन सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं दूसरे लोग स्पॉटिफाई पर आपके म्यूजिक को स्ट्रीम कर सके, तो आपको किसी एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ काम करना होगा।

इंटरनेट पर आपको कई सारे जैसे Distrokid, Tunecore इत्यादि डिस्ट्रीब्यूटर मिल जाएंगे जिन प्लेटफॉर्म्स पर अपना म्यूजिक अपलोड करके उसे spotify, apple इत्यादि प्लेटफार्म पर सेल कर सकते हैं, हालाँकि म्यूजिक को लांच करने के लिए कुछ फीस पे करनी पड़ती है और एक बार जब आपका सॉन्ग स्पॉटिफाई पर आ जाता है तो लोग उसे यहाँ पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

आपके म्यूजिक पर स्ट्रीमिंग से आपको होने वाली earning का कुछ परसेंट स्पॉटिफाई डिस्ट्रीब्यूटरशिप रख लेते हैं और बाकी का पैसा आपको मिल जाता है! इस तरह अगर आप स्पॉटिफाई पर ओरिजिनल म्यूजिक अपलोड करना चाहते हैं तो आपको जल्द ही किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना चाहिए।

« Free fire max खेलकर पैसे कैसे कमायें? 

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको एक brief आइडिया मिल चुका होगा कि Spotify एप से पैसे कैसे कमाए? और यह कैसे काम करता है? अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर भी जरूर सांझा कर लें।

Leave a Comment