Chrome से इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? जी हाँ बिना App के

क्या आप जानते हैं आप insta एप के बगैर भी किसी भी डिवाइस मोबाइल, स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर insta account चला सकते हैं। इस पोस्ट में आप Chrome से इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? जानेंगे।

Chrome से इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक हो या फिर व्हाट्सएप सभी के ऑफिशियल ऐप हमको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मिल जाते हैं। लेकिन कई बार हमें किसी दूसरे मोबाइल में अगर अपने इंस्टा अकाउंट का यूज करना है तो यह जरूरी नहीं कि उसमें insta ऐप इंस्टॉल करें। यह काम आप ब्राउज़र के माध्यम से कर सकते हैं तो आइए जानते हैं

Chrome से इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

ब्राउज़र के माध्यम से क्रोम का उपयोग करने के लिए आपके पास कोई भी एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए इसके अलावा आपके फोन में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

और आपको अपने insta account यूजरनेम आईडी का पासवर्ड याद होना चाहिए। अगर यह सभी चीजें हैं तो इंस्टाग्राम चलाना बहुत ही सिंपल है आप इस ट्रिक के माध्यम से किसी भी फोन में insta चला सकते हैं, चलिए जानते हैं

Chrome से Instagram चलाने का तरीका-

#1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल, पीसी में गूगल क्रोम ब्राउजर पर Tap करके उसे ओपन कीजिए।

#2. अब ऊपर दिए गए search Bar में टाइप करें instagram.com

#3. अब आप सीधा insta की official website पर आ जाएंगे, अगर आप पहली बार ब्राउज़र का उपयोग कर रहे हैं तो यहां पर आपको साइन इन/ लॉगइन पेज मिलेगा।

#4. अब आप यहां अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड या फिर फेसबुक अकाउंट के जरिए login कीजिए। इतना करते ही आपके सामने आपका इंस्टा अकाउंट खुल कर सामने आएगा।

#5. अब आप देख सकते हैं insta ऐप की तरह इस tab में आपको होम पेज पर दूसरों की पोस्ट दिखाई देती है। नीचे Home, search, notification इत्यादि icon देखने को मिलते हैं।

insta account open on chrome

#6. साथ ही आप नीचे दिए गए + icon पर क्लिक करके एक नई image भी यहां पोस्ट कर सकते है, इसके अलावा आपको लास्ट में अकाउंट का icon मिलता है।

insta settings option

#7. जहां से आप की प्रोफाइल खुलती है साथ ही यहां से आप अपने insta account की सेटिंग्स को भी एक्सेस कर सकते है।

तो साथियों इस तरह से अगर आपके पास insta App खोलने का मन न हो तो आप 2 मिनट से भी कम समय में क्रोम ब्राउज़र या किसी भी अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इंस्टा का उपयोग कर सकते हो।

« कंप्यूटर में Free fire Max कैसे खेलें? 100% Wording 

Chrome से इंस्टाग्राम कैसे हटाए?

एक बार अपने अकाउंट से क्रोम को साइन इन कर अपने insta अकाउंट को एक्सेस कर लेने के बाद अगर आप चाहते हैं आपका अकाउंट आपके insta account से लॉगिन ना रहे। आप अपने insta अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं। और इस तरह ऑफीशियली step by step क्रोम ब्राउजर से अपने अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं।

  • सबसे पहले instagram.com के माध्यम से अपने insta अकाउंट पर visit कीजिए।
  • यहां आपको कई सारे विकल्प दिखाई देते हैं, तो यहां पर आपको Account के icon पर Tap करना है।
  • फिर अंत में दाईं तरफ ऊपर आपको एक settings का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए।
  • यहां दिए गए विकल्पों में से अब आप सबसे अंतिम ऑप्शन Log out का चयन कर लीजिए।

insta account logout

  • इतना कर देने मात्र से आपका इंस्टा अकाउंट logout होकर सफलतापूर्वक remove हो जाएगा।

Chrome से ऐसे देखें आपका insta अकाउंट किस किस डिवाइस में हुआ है Login

कई बार हम अपने दोस्त या किसी भी घर के व्यक्ति के मोबाइल में इंस्टॉ यूज़ करते हैं और लॉगआउट करना भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट इस समय किस डिवाइस में लॉगिन है यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

खासकर अगर आपने किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल में अपना अकाउंट खुला छोड़ दिया है तो फिर आपका अकाउंट रिस्क में पड़ सकता है। अपने इंस्टा अकाउंट की Login एक्टिविटी को देखने का तरीका बहुत सिंपल है।

  • इसके लिए सबसे पहले आप क्रोम ब्राउज़र में अपने हिसाब से sign in कर दीजिए।
  • और फिर नीचे दिए अकाउंट के icon पर क्लिक करें, फिर ऊपर दिए लेफ्ट साइड में settings के विकल्प का चयन कीजिए।
  • अब यहां Login Activity एक्टिविटी पर tap कीजिए।

login activity

  • और अब आप यहां देख सकते हैं की किस लोकेशन पर किस डिवाइस पर आप अपना इंस्टा अकाउंट चला रहे हैं।
  • अगर एक से ज्यादा डिवाइस में इस समय आपका इंस्टा अकाउंट एक्टिव है तो उस डिवाइस में से साइन आउट करने के लिए उस डिवाइस पर Tap कीजिए और यहां लॉगआउट के ऑप्शन को सिलेक्ट कर दीजिए।

क्रोम से समबन्धित अन्य पोस्ट 👇

« Chrome से कोई भी App Download कैसे करें?

« PC/ Laptop में Online Game कैसे खेलें?

निष्कर्ष~ Use insta via Chrome

Chrome से इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? कैसे इंस्टा पर किसी को बिना App के फॉलो कर सकते हैं, मैसेज कर सकते हैं, स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि हो सकता है इसके वेब वर्जन में आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स दिखाई दें। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो कमेंट के माध्यम से भी आप सूचित कर सकते है।

Leave a Comment