Laptop में Facebook Account logout कैसे करें? सिर्फ़ 1 मिनट में

कुछ लोग लैपटॉप में फेसबुक अकाउंट तो लॉगिन कर लेते हैं परंतु उन्हें Laptop में Facebook Account logout कैसे करें? इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

Laptop Facebook Account logout

इंडिया में अधिकतर लोगों के पास अपना खुद का फेसबुक अकाउंट है क्योंकि फेसबुक पर हम कई चीजें कर सकते हैं। बता दें फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के लिए हमें बस अपने फेसबुक अकाउंट के आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है।

Laptop में Facebook Account logout कैसे करें? Step By Step जानें

लैपटॉप की स्क्रीन बड़ी होती है। इसीलिए अधिकतर लोग लैपटॉप में फेसबुक चलाना पसंद करते हैं, क्योंकि बड़ी स्क्रीन होने के नाते हमें लैपटॉप में फेसबुक अकाउंट चलाने में और फेसबुक पर सर्फिंग करने में काफी ज्यादा मजा आता है।

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो स्मार्टफोन में तो हम आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर लेते हैं परंतु जब बात आती है।

लैपटॉप में फेसबुक अकाउंट को लॉग आउट करने की तो यह थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। हालांकि इसका तरीका भी है जिसके बारे में आगे आप जानेंगे।

Pc या लैपटॉप Facebook खाता logout कैसे करें?

1: अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट अपने लैपटॉप में लॉगिन करके रखा है और आप अपने लैपटॉप में से अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप का पावर ऑन करना है।

2: लैपटॉप पावर ऑन करने के बाद आपको फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

3: जैसे ही आप फेसबुक की ऑफिशियल साइट पर जाएंगे, वैसे ही क्योंकि आपने पहले से ही लॉगिन करके रखा है तो आपका अकाउंट ओपन हो करके आ जाएगा।

4: अब हमें यहां पर अपने फेसबुक अकाउंट को अपने लैपटॉप से लॉगआउट करना है। इसके लिए हम ऊपर की साइड में एक Arrow का निशान दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करेंगे। आप बेहतर समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हैं, उसमें हमने उस ऑप्शन का जिक्र किया है जिस पर आप को क्लिक करना है।

Facebook Arrow icon

5: जब आप एरो वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको नीचे की साइड में चार-पांच ऑप्शन दिखाई देंगे और उसी ऑप्शन में सबसे आखरी ऑप्शन में आपको Logout की बटन दिखाई देगी, उसे दबाते ही आप तुरंत ही लैपटॉप में से फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट हो जाएंगे।

Choose log out option

6: बस इतना आसान तरीका करने पर आप अपने फेसबुक अकाउंट को अपने लैपटॉप से लॉग आउट कर सकेंगे।

« PC में Facebook App Download कैसे करें? जानिए आसान तरीका

मोबाइल में फेसबुक लॉगआउट कैसे करें?

जितना ज्यादा लोग लैपटॉप या फिर पीसी में फेसबुक इस्तेमाल करना पसंद करते हैं उससे भी ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोन में ही फेसबुक एप्लीकेशन को चलाना पसंद करते हैं।

जिसके पीछे सबसे मुख्य वजह यह है कि स्मार्ट फोन में फेसबुक एप्लीकेशन चलाने की वजह से उनके डाटा की खपत कम होती है। क्योंकि स्मार्टफोन की स्क्रीन छोटी होती है और लैपटॉप की स्क्रीन बड़ी होती है।

अगर आप स्मार्टफोन में फेसबुक चलाते हैं और आप स्मार्ट फोन में से फेसबुक लॉग आउट करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन आपको करना है।

1: अपने स्मार्टफोन में से फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद Facebook एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2: एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है।

3: प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे आखरी में ही लॉगआउट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे दबा देना है।

Logout from facebook

 

4: जैसे ही आप लोग आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आप तुरंत ही मोबाइल में उपलब्ध फेसबुक एप्लीकेशन से लॉग आउट हो जाएंगे।

Note: यह तरीका हमने फेसबुक Lite एप्लीकेशन का बताया है। हालांकि आप फेसबुक के भारी वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी यही तरीका काम करेगा।

« Pc या Laptop में कार गेम Download कैसे करें? आसान तरीका

निष्कर्ष

तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Laptop में Facebook Account logout कैसे करें? इस विषय पर पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। जानकारी से संतुष्ट हैं तो शेयर भी जरूर करें।

Leave a Comment