Pc या Laptop में कार गेम Download कैसे करें? आसान तरीका

जब बात आती है लैपटॉप में गेम खेलने की तो उसकी बात ही अलग होती है, क्योंकि लैपटॉप में हमें बड़ी स्क्रीन पर कार गेम खेलने का मजा प्राप्त होता है। अगर आप Racing Car गेम को लैपटॉप में खेलना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी सहायक साबित होने वाला है क्योंकि इस लेख में आप Laptop में कार गेम download कैसे करें? जानेंगे।

Laptop कार गेम download

Laptop में Car गेम कैसे डाउनलोड करें?

यहां हम आपको लैपटॉप में कार गेम कैसे डाउनलोड करते हैं? अथवा PC में कार गेम डाउनलोड करने का तरीका क्या है इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं? ताकि आप आसानी से कार गेम अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करके और उसे खेल सके।

Laptop में Car Game डाउनलोड करने का तरीका | Step by Step

लैपटॉप में कार गेम डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है, इसके बारे में नीचे आपको आसान शब्दों में बताया जा रहा है।

1: अपने लैपटॉप में कार गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में गूगल ब्राउज़र को ओपन करना है।

2: अब ऊपर दिए search bar में आपको कीबोर्ड की सहायता से Laptop Games लिखना है और सर्च कर देना है।

4: अब आप रिजल्ट्स आपकी स्क्रीन पर होंगे, आपको नीचे Top free games Microsoft store की वेबसाइट दिखाई देगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Search car games on Google

5: अब आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सारी गेम्स दिखाई दे रही होंगी, जिसमें से एक एस्फाल्ट 9 गेम भी होगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Click get button

 

6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर इस गेम का बैनर दिखाई दे रहा होगा और ऊपर की साइड में आपको नीले कलर के बॉक्स में GET की बटन दिखाई दे रही होगी, आपको इस पर क्लिक करना है।

7: अब एक पॉपअप आपकी स्क्रीन पर ऊपर की साइड में आएगा जिसमें ओपन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर लिखा हुआ होगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ओपन होना चालू हो जाएगा।

नोट: आपका पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर  रजिस्टर होना जरूरी है।

8: माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ओपन होने के बाद आपको फिर से अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रही Get बटन पर क्लिक करना है।

Click install - Download free games on Laptop

9: अब आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रही इंस्टॉल बटन को दबाना है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

10: इंस्टॉल बटन को दबाने के बाद गेम डाउनलोड होना चालू हो जाएगी। इसलिए आपको कुछ देर तक इंतजार करना है। जब गेम डाउनलोड हो जाएगी तब आपको अपनी स्क्रीन पर play button पर क्लिक करके खेलना शुरू कर सकते है।

« PC में Facebook App Download कैसे करें? जानिए आसान तरीका

Pc में कार गेम डाउनलोड करने के लिए टॉप 5 वेबसाइट?

अगर आपको नई नई कार गेम खेलने का शौक है तो इसके लिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि कार गेम डाउनलोड करने वाली सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है।

नीचे हम आपको 5 बेस्ट कार गेम डाउनलोडिंग वेबसाइट के नाम दे रहे हैं, जिस पर जा करके आप अपनी पसंदीदा कार गेम को अपने पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं।

1: Mega Games

कंप्यूटर में जितने भी गेम खेले जाते हैं आप उन सभी गेम्स को इस वेबसाइट पर जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं अथवा इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां पर आपको सिर्फ कार गेम ही नहीं बल्कि अन्य कैटेगरी से संबंधित गेम भी लोड करने के लिए उपलब्ध है और सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अधिकतर गेम फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

2: GameTop – pc में रेसिंग गेम डाउनलोड करने की बेस्ट साइट

आपको यहां पर डिफरेंट टाइप की कैटेगरी से संबंधित गेम्स आसानी से लोड करने के लिए मिल जाएंगी। इस वेबसाइट के जरिए आप एडवेंचर गेम, बाईक गेम, कार रेसिंग गेम, कार्ड गेम, 3D गेम आसानी से लोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन के लिए भी आपको यहां पर गेम्स मिल जाएंगी।

3: Acidplay

अगर आपको पुरानी पीसी गेम्स खेलने का शौक है तो आपको एक बार इस पीसी गेम्स डाउनलोडिंग साइट को विजिट करना चाहिए। यहां से आप कार गेम तो लोड कर ही सकते हैं, साथ ही अन्य गेम्स को भी फ्री में लोड कर सकते हैं क्योंकि यहां पर कैटेगरी की कई वैरायटी मौजूद है।

4: Oceonofgames

बता दें कि जब भी पीसी इस्तेमाल करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की गेम को डाउनलोड करना होता है तो वह सबसे ज्यादा भरोसा इसी वेबसाइट पर दिखाते हैं क्योंकि यहां पर लाखों गेम अपलोड है जिन्हें आप फ्री में इंस्टॉल करके खेल सकते हैं।

5: Myrealgames

यहां पर आपको पॉपुलर कार गेम्स मिल जाएंगी। इसके अलावा अन्य कैटेगरी से संबंधित पॉपुलर गेम्स भी आपको यहां पर मिलेगी। जैसे कि एडवेंचर, एक्शन, सर्वाइवल, शूटिंग इत्यादि।

« बिना download किए Online गेम कैसे चलाएं? किसी भी फोन में खेलें गेम्स

निष्कर्ष

तो साथियों अब आप Laptop में कार गेम download कैसे करें? जान चुके होंगे, पोस्ट पसंद आई तो इसे शेयर भी जरूर कर दें।

Leave a Comment