फ्री फायर Partner प्रोग्राम Join कैसे करें? पूरी जानकारी

अगर आप रेगुलर फ्री फायर खेलते हैं, और फ्री फायर के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करके के लिए फ्री फायर डायमंड्स, custom room और अन्य items का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर Partner प्रोग्राम Join कैसे करें कैसे करें ? A to z जानकारी देंगे।

फ्री फायर Partner प्रोग्राम Join कैसे करें

फ्री फायर के लॉन्च के बाद कंपनी द्वारा इसका एक पार्टनर प्रोग्राम भी लॉन्च किया गया है। यह प्रोग्राम बेसिकली उन लोगों के लिए है जो फ्री फायर खेलना बहुत पसंद करते हैं और फ्री फायर की VIP services पाना चाहते है। आइए जानते हैं इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको किन चीज़ों की जरूरत होगी और आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम क्या है? इसके क्या फायदे हैं?

गरेना फ्री फायर वर्तमान में सबसे बड़ी गेम्स में से एक है। जो आपको मुफ्त में FF पार्टनर बनने का मौका मिलता है और साथ में आपको कुछ एडिशनल सपोर्ट और एक्सक्लूसिव फायदे मिलते है।

यानी कि Ff प्रोग्राम में शामिल होकर आपको फ्री फायर में वह तमाम items मिलते हैं जिसके लिए आपको ढेर सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। तो आइए जानते हैं ff पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होने के कौन से फायदे आपको मिलते है।

  • Game में मौजूद सभी rewards जैसे कि custom रूम्स, हजारों डायमंड्स इत्यादि मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।
  • Ff प्रोग्राम में शामिल होने के बाद आपको एक्सक्लूसिव कंटेंट को एक्सेस करने का मौका मिलता है।
  • आप अपने फैंस के लिए स्पेशल giveway भी कर सकते हैं, जिससे आपका चैनल तेजी से grow होगा।
  • इसके अलावा फ्री फायर में होने वाले टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए भी आपको इनवाइट किया जाता है।
  • साथ ही आपको विशेष मर्चेंडाइस भी ऑफर किए जाते हैं।

तो यह कुछ मुख्य फायदे हैं फ्री फायर प्रोग्राम में शामिल करने के और खास बात है कि इस प्रोग्राम के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। लेकिन उसके लिए कुछ योग्यता हैं अगर आप इन मापदंडों पर खरे उतरेंगे तभी आप पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।

« Free fire max से पैसे कैसे कमायें? जानें इन 5 तरीकों से लाखों कमायें


फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए योग्यता –

पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने की कुछ नियम एवं शर्तें हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है इनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं।

  • आपके चैनल पर एक लाख से अधिक subscribers होने चाहिए।
  • आपके चैनल में अपलोड किए गए कंटेंट में 80 परसेंट से अधिक फ्री फायर से संबंधित कंटेंट होना चाहिए।
  • लास्ट 30 दिनों में आपके चैनल पर तीन लाख से अधिक व्यूज होने चाहिए। और आपके चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट नहीं होना चाहिए।
  • आपको गेम खेलने में वाकई जुनून होना चाहिए और रेगुलर आपको हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करनी होगी।

तो साथियों यह कुछ मानदंड हैं, जिनको आप पूरा करते है तो फ्री फायर के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने की संभावना कई गुना पड़ जाती है। आइए समझते हैं step by step कैसे आप इस पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो सकते है।

फ्री फायर Partner प्रोग्राम Join कैसे करें? Step by Step

अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फ्री फायर से रिलेटेड कंटेंट बनाते हैं तो उन कंटेंट क्रिएटर्स को पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

#1. सबसे पहले कंटेंट क्रिएटर्स को free fire की official website पर विजिट करना होगा।

Visit Ff partner program

#2. अब इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको स्क्रीन पर एक Apply now का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।

#3. अब आपके सामने गूगल फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको कुछ जानकारी जैसे कि आपका ऑफिशियल नाम, आपका फोन नंबर, चैनल link इत्यादि पूछी जाएगी।

#4. तो इन सब जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको अंत में submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Note:- फॉर्म सबमिट करने के बाद अगर आपको No longer accepting Response का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देता है तो आप कृपया इंतजार करें या फिर गरेना के कस्टमर सपोर्ट पर मेल कर सकते हैं। क्योंकि वर्तमान में ऐसे कई सारे लोग हैं जिनको फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने में दिक्कत आ रही है।

फ्री फायर से सम्बंधित अन्य पोस्ट 👇

« फ्री फायर Max Update कैसे करें? 

« Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?

« 4+ पैसे जीतने वाला कैरम गेम

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने से सम्बन्धित सवाल:FAQ

क्या फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए फीस देनी पड़ती है?

नहीं फिर ff partner प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता।

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में सिलेक्ट कैसे हो?

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसके बाद फ्री फायर की टीम उसे रिव्यू करेगी और उसके बाद आपको FF प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा।

फ्री फायर का कस्टमर नंबर क्या है?

फ्री फायर का ग्राहक सेवा नंबर 800-841-7954 है।

निष्कर्ष

तो साथियों अब इस पोस्ट में यहां तक आने के बाद फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन करें? इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं और क्या-क्या फायदे हैं इस विषय पर पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई भी सवाल है तो कृपया हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से अवगत कराएं और साथ ही जानकारी को भी साझा करें।

Leave a Comment