फ्री फायर Max Update कैसे करें? 2 बहुत आसान तरीके 

अगर आपके मोबाइल में installed फ्री फायर मैक्स का वर्शन पुराना हो चुका है और आप इस गेम के नए अपडेट में मिलने वाली नई चीजों का फायदा लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर Max Update कैसे करें? बताएंगे।

फ्री फायर Max Update

इसके अलावा वे लोग जो पीसी में फ्री फायर मैक्स खेलते हैं? उन्हें भी अपडेट करने का एक आसान तरीका मालूम होगा! कई बार अपडेट ना करने की वजह से गेम मोबाइल में चल नहीं पाता और पुराने वर्शन की वजह से मोबाइल हैंग करता है ऐसी स्थिति में बेहतर है कि उसे अपडेट किया जाए, आइए जानते हैं!

फ्री फायर Max Update कैसे करें? Step By Step जानें 

फरवरी 2022 तक फ्री फायर का लेटेस्ट वर्जन 2.71.0 है जिसका साइज लगभग 0.93 जीबी है। अगर आपके मोबाइल में इसका कोई नया अपडेट आया है जिसे इंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है तो फ्री फायर को अपडेट करने के 2 तरीके आपके सामने मौजूद हैं!

पहला तरीका डायरेक्टर और सिंपल है अगर आपके मोबाइल में पहला तरीका किसी वजह से काम नहीं कर सकता, तो नीचे बताये तरीकों से आप किसी भी मोबाइल में इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

« DD फ्री डिश पर गेम कैसे खेलें? जानें बेहद सरल तरीका

फ्री फायर अपडेट करने का तरीका ? First method

बाकी अन्य Apps तरफ आने वाले सभी लेटेस्ट वर्जन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है इसके लिए प्रक्रिया बहुत सरल और साधारण है।

#1. इसके तहत आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल में प्ले स्टोर लॉन्च करके search bar की मदद से फ्री फायर सर्च करना होगा।

#2.जब आपको यह App रिजल्ट में दिखाई देगी, तो आपको uninstall और Update दो विकल्प दिखाई देंगे जिनमें आपको Update पर टैप करना होगा।

#3. ऐप का नया वर्जन जितने एमबी का होगा डाउनलोड होना शुरू होगा और इस प्रक्रिया में आपको कुछ सेकेंडस या कुछ मिनटों का इंतजार करना पड़ सकता है।

#4. अपडेट होते ही ऑटोमेटिकली फ्री फायर मैक्स आपका डिवाइस इंस्टॉल हो जाएगा, और अब आप इसके लेटेस्ट वर्जन का लुत्फ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।


मोबाइल में फ्री फायर Max अपडेट करने का दूसरा तरीका

अगर प्ले store पर फ्री फायर अपडेट करने पर Your device isn’t compatible का ऑप्शन आ रहा है या फिर कई बार जब आप प्ले Store पर किसी नई ऐप को इंस्टॉल/अपडेट करते हैं तो वह स्टोरेज की समस्या बताता है जिससे हमें बाकी एप्स को पहले डिलीट करना पड़ता है। तभी हम नए ऐप को इंस्टॉल या अपडेट कर पाते हैं ऐसी कोई समस्या आपके डिवाइस में आती है तो फिर ऐसी स्थिति में आप सरलता पूर्वक फ्री फायर मैक्स apk अपडेट फाइल को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसके लिए प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

#1. सर्वप्रथम गूगल सर्च इंजन पर किसी Browser की सहायता से आए।

#2 अब सर्च बार में टाइप कीजिये Free fire max latest version 

search free fire max

#3. रिजल्ट में कुछ एपीके प्रोवाइडर साइट्स मिलेंगी, जिन में से आप किसी भी साइट पर आ सकते हैं।

#4. अब Latest version install करने के लिए इस वेबसाइट में डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प का चयन कीजिए।

download free fire max update

इसके बाद डाउनलोडिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी और जिसे पूरा होने में कुछ मिनट का समय लगेगा! इंतजार कीजिए, एक बार Downloading पूरा हो जाती है तो आप इस पर क्लिक करके open बटन की सहायता से इसे खेल पाएंगे।

« कंप्यूटर में Free fire Max कैसे खेलें?

« PC में Call of Duty कैसे खेलें?


कंप्यूटर में फ्री फायर मैक्स अपडेट कैसे करें?

अगर आप अपने पीसी या डेस्कटॉप में किसी एंड्राइड Emulator जैसे Bluestacks की मदद से फ्री फायर मैक्स खेल रहे हैं तो इसे अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।

सबसे पहले अपने डिवाइस में ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर को लॉन्च कीजिए।

अब स्क्रीन पर दिए गए play store के icon पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद प्ले स्टोर के सारे games या apps को आप ओपन कर पायेंगे!

अब आपको यहां ऊपर दी गई search bar में Free Fire max लिखकर सर्च करना है!

अब रिजल्ट में दिखाई दे रही एप्लीकेशन के सामने दिए Update विकल्प का चयन कीजिए, और फ्री फायर आपके डिवाइस में अपडेट होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रक्रिया के खत्म होने के बाद आपको ऊपर बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप बड़ी स्क्रीन में फिर से इसके लेटेस्ट वर्जन को इंजॉय कर पाएंगे।

« लैपटॉप के लिए बेस्ट गेम्स| Best Games For Laptops in Hindi

«  4+ पैसे जीतने वाला कैरम गेम

निष्कर्ष

इस प्रकार हमने कंप्यूटर और मोबाइल में फ्री फायर Max अपडेट कैसे करें ? बेहद सिंपल स्टेप्स जाने, हमें आशा है यह तरीके आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। और इनके माध्यम से आपको फ्री फायर को अपडेट करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी अगर फिर भी कोई समस्या है तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक पूछें और इस जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment