Chrome से कोई भी App Download कैसे करें? चुटकियों में अपने मनपसन्द apps 

गूगल और इंटरनेट पर सबसे बेस्ट ब्राउज़र्स में से एक है Chrome, जहां अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिए करते हैं पर क्या आप जानते हैं आप Chrome से एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट में हम Chrome से कोई भी App Download कैसे करें? जानेंगे।

Chrome से कोई भी App Download कैसे करें

बाकी अन्य ब्राउजर्स जैसे UC ब्राउजर, फायर फॉक्स इत्यादि की तुलना में क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक ब्राउज़र है। तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से जुड़ी पर्याप्त जानकारी हर एक यूजर को होनी चाहिए।

गूगल Chrome Browser से ऐप डाउनलोड कैसे करें?

गूगल क्रोम एंड्राइड तथा Windows यूजर्स के लिए एक फास्ट एंड सिक्योर वेब ब्राउज़र है, एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में जहां क्रोम ब्राउजर पहले से installed होकर आता है वही विंडोज पीसी या लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसको ब्राउज़र के माध्यम से अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना पड़ता है।

तो अगर आप पहले से ही क्रोम का उपयोग कर रहे हैं तो और इससे एप्स तथा किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करना बहुत सिंपल है बस आपको कुछ बेसिक चीजों का ज्ञान होना जरूरी है। आइए देखते हैं कि कैसे क्रोम की सहायता से हम अपने पसंदीदा एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

Chrome से App डाउनलोड कैसे करें मोबाइल में?

प्ले स्टोर के अलावा ब्राउज़र के माध्यम से भी हम अपने मोबाइल में किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। और जब बात होती है किसी बेस्ट ब्राउजर की तो Chrome का नाम सबसे ऊपर आता है, आइए जानते हैं कैसे आप इस ब्राउज़र की मदद से अपने मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को इंस्टॉल कीजिए अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से chrome को डाउनलोड कर सकते हैं।

#2. क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आप इसको ओपन कीजिए।

#3. अपनी ईमेल आईडी का प्रयोग करके गूगल अकाउंट से साइन इन कर दीजिए। उसके बाद ऊपर गूगल का सर्च बार आपको दिखाई देगा।

#4. अब आप जिस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं उस ऐप का नाम डालें, एग्जांपल के लिए vidmate app डाउनलोड करने के लिए सर्च बारे में vidmate apk सर्च कीजिए।

download vidmate apk

#5. अब आपके सामने कुछ वेबसाइट्स रिजल्ट में दिखाई देंगी, इनमें से आपको किसी भी एक वेबसाइट जैसे apkpure नाम की इस वेबसाइट पर क्लिक कर देना होगा।

#6. जब आप इस वेबसाइट में प्रवेश करते हैं तो आपको Vidmate apk की जानकारी देखने को मिलेगी और साथ में एक डाउनलोड का बटन मिलेगा।

download vidmate for android

#7. जिस पर क्लिक करने मात्र से इस ऐप की डाउनलोडिंग आपके मोबाइल में आरंभ हो जाती है।

इस तरीके से Vidmate ऐप या अपने किसी भी पसंदीदा ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसको चलाने के लिए आपको मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। तो चलिए जानते हैं

Chrome Browser से ऐप install कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र के Downloads Folder 📁 म जाएं।
  • अभी यहां vidmate की apk file पर क्लिक करें, और आपको स्क्रीन पर एक install का बटन मिलेगा उस पर Tap कीजिए।
  • अब इंस्टॉलिंग शुरू हो जाएगी अगर इस दौरान आपको स्क्रीन पर unknown sources के विकल्प को इनेबल करने के लिए कहा जाता है तो उस पर tap करके उसको सेटिंग से on कर लीजिए।

unknown sources enable

  • तो बस मात्र आपके इतना करने से वह ऐप कुछ ही सेकंड के अंदर डाउनलोड & इंस्टॉल हो जाएगा। और इस तरीके से क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करके आप किसी भी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

« {Top 3} Status बनाने वाला Apps|

« {Live} बारिश देखने वाली App

« Best फोन आने पर नाम बताने वाला Apps


कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र से software डाउनलोड कैसे करें?

इससे पहले कि आप क्रोम ब्राउजर से ऐप्स डाउनलोड करने की प्रक्रिया को शुरू करें पहले यह डिसाइड कीजिए कि आप किस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं और क्या उसका विंडोज वर्जन अवेलेबल है या नहीं?

एग्जांपल के लिए आप एक पॉपुलर पीसी सॉफ्टवेयर वीएलसी मीडिया प्लेयर को अपने कंप्यूटर में क्रोम के जरिए डाउनलोड कर इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उसके लिए आवश्यक प्रक्रिया निम्नलिखित होगी।

  1. सबसे पहले अपने windows PC या लैपटॉप के सर्च bar में vlc for pc लिखकर सर्च कीजिए।
  2. रिजल्ट में तमाम वेबसाइट आपको दिखाई देंगी, तो यहां आपको कुछ टॉप की बेहतरीन वेबसाइट देखने को मिलेंगी।
  3. लेकिन हम यहां आपको recommend करेंगे कि आप Softonic वेबसाइट पर विजिट करें, क्योंकि यह एप्स को पीसी पर डाउनलोड करने के लिए फ्री और सिक्योर वेबसाइट मानी जाती है
  4. इस साइट पर आते ही आपको VLC मीडिया प्लेयर के कुछ बेसिक फीचर्स और App की सारी डिटेल्स मिलेंगी, तो इसे डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक कीजिए।

VLC for pc

इतना करते ही यह मीडिया प्लेयर आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा और अब आप इस पर क्लिक करके और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके कुछ बेसिक प्रक्रिया को फॉलो करके इसे सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में install कर सकते हैं।

तो यह थी कुछ आसान सी प्रक्रिया जिसको फॉलो करके आप अपने विंडोज और अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर से किसी भी app को डाउनलोड कर सकते हैं।

« मोबाइल पर Weight नापने वाला App

निष्कर्ष

हमें आशा है इस पोस्ट को पढ़कर Chrome से कोई भी App Download कैसे करें? आप भलीभांति सीख चुके होंगे अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो कृपया इसको शेयर करें और अन्य लोगों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं धन्यवाद।

Leave a Comment