{Top 6} Background Edit करने वाला Apps| आज ही डाउनलोड करें!

Background Edit करने वाला Apps: दोस्तों अगर आप फोटो एडिट करते हैं तो आपको ऐसी एप्लीकेशन की जरूरत जरुर पड़ी होगी जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सके! लेकिन प्ले स्टोर पर इतनी सारी बैकग्राउंड एडिट करने वाली एप्लीकेशन मौजूद है कि उनमें से सबसे अच्छे एप्लीकेशन के बारे में जान पाना मुश्किल हो जाता है।

Background Edit करने वाला Apps

अगर आप भी किसी ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं जिसकी मदद से आप फोटो से बैकग्राउंड हटा सके तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इसमें हम आपको background edit karne wala apps के बारे में डिटेल जानकारी देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आर्टिकल में मैंने आपको जिन बैकग्राउंड एडिट करने वाले एप्स के बारे में बताया वो एप्लीकेशन सच में काम करते हैं और उसकी मदद से आप बहुत ही अच्छे व फाइन तरीके से फोटो के बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हैं।

Background Edit करने वाला Apps| आज ही इस्तेमाल करें!

जैसे कि मैंने आपको बताया कि प्ले स्टोर पर बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं! लेकिन इन सभी एप्लीकेशन में जो एप्लीकेशन सबसे अच्छा काम करता है उसके बारे में हमने को नीचे बताया है –

#1. Background Erasers

अगर आप किसी फोटो के बैकग्राउंड को इस तरह से हटाना चाहते हैं जैसे वह बैकग्राउंड पहले कभी था ही नहीं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फोटो से बैकग्राउंड हटाकर कोई भी object निकाल सकते हैं।

कई प्रोफेशनलस इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ़ोटो एडिट करने के लिए करते हैं ऐसे में अगर आपको भी फोटो में से बैकग्राउंड हटाना है तो आप इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कई सारे tools मिलेंगे।

100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग हुई काफी अच्छी है इसके अलावा इतनी अच्छी एप्लीकेशन होने के बावजूद इसकी file साइज बहुत कम है ऐसे में अगर आपके मोबाइल में स्टोरेज की समस्या है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

#2. PhotoRoom Studio Photo Editor

अगर आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर है और आप ऐसे किसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसकी मदद से आप ना सिर्फ फोटो के बैकग्राउंड को हटा सके बल्कि उसमें अलग-अलग तरह के क्रिएटिव बैकग्राउंड लगा सके।

तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इस एप्लीकेशन में ऐसे ऐसे tools मौजूद है जिसकी मदद से आप आसानी से फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर उसमें कोई दूसरा बैकग्राउंड लगाकर उसे अच्छा लुक दे सकें।

इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड की है और इसे काफी अच्छी रेटिंग भी दी है प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है।

#3. Background remover and erasers

फोटो से आप आसानी से background हटा सकते हैं! इस एप्लीकेशन को यूज करके आप सिर्फ बैकग्राउंड ही नहीं बल्कि colors, text, stickers जैसी चीजों को भी आसानी से हटा सकते हैं।

अगर आप बैकग्राउंड वाले फोटो को एक ट्रांसपेरेंट फोटो में बदलना चाहे तो भी आप ये चीज बहुत आसानी से कर सकते हैं।

वैसे तो अभी इस एप्लीकेशन को सिर्फ 50,000 लोगों ने डाउनलोड किया है लेकिन यह एप्लीकेशन बहुत अच्छा काम करती है। क्योंकि जिन लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है उन्होंने इसे 4.2 स्टार की रेटिंग दी है।

#4. Background Remover – Remover

अगर आप किसी फोटो में से बहुत ही सफाई से उसके बैकग्राउंड को हटाना चाहते हैं तो इससे अच्छा एप्लीकेशन कोई हो ही नहीं सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो से ऑब्जेक्ट को आसानी से निकाल सकते हैं और उसे ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड में डाल सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की एक और खासियत यह है कि इसकी मदद से आप सिर्फ बैकग्राउंड हटा ही नहीं सकते हैं बल्कि अपने पसंदीदा बैकग्राउंड को इसमें जोड़ सकते हैं। इस App की फाइल साइज 2.3 MB है और इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन को भी प्ले स्टोर पर  4.2 स्टार की रेटिंग मिली है।

#5. Photo background change editor

हमारी कुछ फोटो ऐसी होती है जो अलग-अलग बैकग्राउंड में और भी ज्यादा सुंदर लगती है अगर आपकी भी वैसी ही कोई फोटो है जिसे आप अलग अलग बैकग्राउंड में देखना चाहते हैं।

तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप उस फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर उसमें अलग-अलग बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है क्योंकि इसे बहुत से प्रोफेशनल भी इस्तेमाल करते हैं।

इस एप्लीकेशन को भी 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है इसके अलावा इसे प्लेस्टोर पर भी काफी अच्छी रेटिंग दी गई है। ‌

वैसे तो ये सिर्फ एक बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप है लेकिन इसमें कई सारे ऐसे विचार है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिटिंग इसमें कर सकते हैं।

#6. Pixomatic

चाहे आपको किसी फोटो में से बैकग्राउंड हटाना हो या फिर फोटो को ट्रांसपेरेंट फोटो में बदलना हो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके यह चीज आसानी से कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में ऐसे Tools हैं जिसका अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको बिल्कुल भी ये feel नहीं होगा कि इस फोटो में पहले कोई बैकग्राउंड था।

मतलब इस एप्लीकेशन के द्वारा जन फोटो से बैकग्राउंड हटाया जाता है वह बहुत ही smooth होता है! इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको photo blend करने, filters लगाने और फोटो ऐड करके नया फोटो बनाने के भी फीचर्स मिलते है।

4.1 स्टार रेटिंग वाली इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। यह एप्लीकेशन काफी अच्छा काम करता है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट पढ़ें –

« Pc या Laptop में कार गेम Download कैसे करें?

« BGMI ID Unban कैसे करें?101% working तरीक़ा

« New साउथ मूवी डाउनलोड कैसे करें? 

« Free में Minecraft Download कैसे करें?

FAQ~

प्रश्न: बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: किसी फोटो से बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आप Background Erasers नाम के इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या मैं आईफोन पर फोटो बैकग्राउंड बदल सकता हूं?

उत्तर: फोटो चाहे किसी भी फोन से ली गई हो आप आसानी से उसके बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो मित्र अब आपको पता चल गया होगा Background Edit करने वाला Apps कौन कौन से हैं? अगर यह जानकारी पसंद आई है तो शेयर करना बिलकुल न भूलें!

Leave a Comment