BGMI ID Unban कैसे करें?101% working तरीक़ा किसी भी id को खोलने का

अगर आप एक BGMI प्लेयर हैं, और जाने अनजाने में आपका BGMI एकाउंट बैन हो चुका है तो इस पोस्ट में आप BGMI ID Unban कैसे करें? जानेंगे

BGMI ID Unban कैसे

हाल ही में BGMI ने इस गेम की प्राइवेसी का उल्लंघन करने वाले 10 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया है। हालांकि इसमें गलती यह हुई कि कुछ ऐसे लोगों की भी BGMI ID बैन हो गई जो किसी भी प्रकार की इलीगल एक्टिविटी नहीं कर रहे थे और अब वह अपनी BGMI ID ओपन करने को लेकर के परेशान हैं।

BGMI ID Unban कैसे करें?

बता दे कि जब क्रॉप्टन के द्वारा किसी आईडी को बैन किया जाता है तो यह बैन टोटल 10 साल तक चलता है। इस प्रकार से यह कहा जा सकता है कि इतना लंबा इंतजार कोई भी नहीं करना चाहेगा और इसी लिए जिन लोगों की आईडी क्राफ्टन के द्वारा बैन कर दी गई है वह यह जानना चाहते हैं।

BGMI ID को अनबैन कैसे किया जाता है अथवा BGMI ID को अनब्लॉक कैसे करें। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपकी सहायता करेगा क्योंकि आगे आप जानेंगे कि BGMI ID को अनबैन कैसे किया जाए।

BGMI ID Unban करने के लिए क्या करें?

अपनी BGMI ID को अनब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को आप को फॉलो करना है।

1: सबसे पहले आपको क्राफ्टन के हेल्प सेंटर को विजिट करना होगा, क्योंकि यही वह तरीका है जिसके जरिए आपकी BGMI ID अनबैन हो सकेगी। नीचे आपको क्राफ्टन हेल्प सेंटर का लिंक दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक करके आप इसके हेल्प सेंटर वाले पेज पर पहुंच सकते हैं।

 visit Crafton Help Center

2: जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करके हेल्प सेंटर पर पहुंचेंगे, वैसे ही आपको एक फॉर्म अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस फोरम में आपको जो भी जानकारी मांगी गई है उसे बिल्कुल सही सही भरना है।

जैसे की आपको इस फोरम के अंदर अपनी खुद की ईमेल आईडी डालनी है, कारण डालना है और आपको यह भी बताना है कि आपने किसी भी प्रकार की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही साथ आपको अपने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अकाउंट के स्क्रीनशॉट को भी यहां पर अटैच कर देना है।

bgmi contact form

3: सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको इस फॉर्म को Submit की बटन को दबाकर के सबमिट कर देना है।

अब आपके इस एप्लीकेशन फॉर्म की बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया टीम के द्वारा जांच की जाएगी और अगर आपने जो कारण एप्लीकेशन फॉर्म में बताया है, वह उन्हें सही लगता है तो आपके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अकाउंट की आईडी को अनबैन कर दिया जाएगा।

bgmi mail

और आपने जो ईमेल आईडी एप्लीकेशन फॉर्म में दी है उस पर आपको इसका कंफर्मेशन ईमेल भी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया टीम की तरफ से भेज दिया जाएगा।

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि अगर आपकी ही गलती होगी तो इसका कारण भी आपको ईमेल में बता दिया जाएगा और यह तब आएगा जब आपकी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया आईडी Unban नहीं होगी।

« जानिए PUBG जैसा गेम कैसे बनाएं? समझें बेसिक 4 steps

BGMI ID बैन क्यों होती है?

नीचे आपको बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया आईडी बैन होने के कुछ प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं।ए

  • एडवर्टाइज, डेवलप्ड या फिर अनऑथराइज्ड प्रोग्राम या फिर हार्डवेयर डिवाइस का इस्तेमाल करना
  • गेम का मॉडिफिकेशन करना या फिर सरवर अथवा गेम के डाटा का मॉडिफिकेशन करना बग और गलीच का इस्तेमाल करना
  • ऑनलाइन दूसरे को गाली देना
  • पर्सनल इंफॉर्मेशन को पब्लिश करना
  • दूसरे यूजर के अकाउंट का इस्तेमाल करना
  • एबनॉर्मल पेमेंट सिस्टम
  • अकाउंट बेचना या फिर खरीदना
  • झूठी जानकारी ऑनलाइन बताना

क्या हम PUBG Ban फेसबुक अकाउंट को खोल सकते हैं?

पब्जी गेम खेलने के लिए कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट को पब्जी गेम के साथ लिंक कर देते हैं और कई बार इलीगल एक्टिविटी करने के कारण पब्जी की तरफ से पब्जी में इस्तेमाल किए गए फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाता है।

ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या हम उसे अनब्लॉक कर सकते हैं तो इसका सीधा सा जवाब है कि आप ऐसा नहीं कर सकते है।

10 साल के PUBG मोबाइल को अनबैन कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद पब्जी गेम को ओपन करें।

2: अब जो बैन नोटिस है उसका स्क्रीनशॉट ले ले।

3: अब file claim वाले ऑप्शन को ढूंढे और उस पर क्लिक करें।

4: अब आपको “why is my account Ban” का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें।

5: अब जो Ban Record का ऑप्शन आपको दिख रहा है, उसे दबा दें। इसके बाद बैन रिकॉर्ड का स्क्रीनशॉट भी ले ले।

6: अब दिए गए बॉक्स में “I want my PUBG account back” टाइप करें और उसके बाद सेंड वाली बटन पर क्लिक कर दें।

7: इसके बाद आगे की प्रक्रिया में Contact Us वाली बटन पर क्लिक करें।

8: इसके बाद जिस तारीख को आपका पब्जी अकाउंट बंद हुआ है उस तारीख को एंटर करें।

9: अब डिस्क्रिप्शन लिखें।

10: अब आपने जो दो स्क्रीनशॉट खींचे हैं उसे अपलोड कर दें और सबसे आखरी में Submit My Case वाली बटन को दबा दें।

11: अब आपकी एप्लीकेशन पब्जी की टीम के पास रिव्यू के लिए चली जाएगी और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपका अकाउंट अनबैन कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर BGMI ID unban कैसे करें? आप जान चुके होंगे, पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर भी अवश्य करें।

Leave a Comment