आज हम आपको बताने वाले है की आप Instagram पर Birthday स्टोरी कैसे डालें? इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प दोनों का मालिक Facebook है। इसलिए इन तीनों में story share करने का common Feature है।

आपने अकसर लोगो की इन्स्टाग्राम स्टोरी पर देखा होगा की वो अपने क्लोज फ्रेंड्स के लिए इंस्टाग्राम पर बर्थडे स्टोरी बनाकर डालना शुरू कर देते है और उसमे आपने Timer ⏰ भी देखा होगा।
अगर आप भी अपने किसी खास के लिए Instagram birthday story बनाकर इंस्टाग्राम पर डालना चाहते है तो इस आर्टिकल के जरिए आप इंस्टाग्राम पर बर्थडे स्टोरी लगाना सीख जायेंगे साथ ही उसको अपने स्टोरी पर मेंशन भी कर सकेंगे।
Instagram से Reels Download कैसे करें? 3 शानदार तरीके
Instagram से नंबर कैसे निकालें? 7 बढ़िया तरीके
सीधा टॉपिक पर जाएँ
Instagram Birthday story कैसे बनाएं? बेहद आसान तरीका
इंस्टाग्राम पर बर्थडे स्टोरी या तो आप उस व्यक्ति की फोटो डायरेक्ट लेकर डाल सकते है या फिर अच्छे से पिक्चर या वीडियो फॉर्मेट मे Instagram birthday story बनाकर स्टोरी पर डाल सकते है।
इसलिए आज हम आपको Instagram par birthday story kaise Dale यह बताने से पहले ये बताएंगे की आप इमेज और वीडियो फॉर्मेट मे Instagram birthday story kaise bana सकते है।
Canva से Instagram Birthday story कैसे बनाए?
बर्थडे इमेज स्टोरी बनाने के लिए Canva सबसे बढ़िया मोबाईल ऐप्स मे से एक है, अगर आप भी किसी के लिए birthday story बनाना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:
#1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए canva सर्च करके इंस्टाल करे इसके बाद canva को ओपन करे।

#2. Canva ओपन करने के बाद होम पेज पर सबसे उपर आपको सर्च बॉक्स दिखेगा वहां आप डायरेक्ट Happy Birthday लिख कर सर्च कर लें इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे।

#3. अपने पसंद के हिसाब से कोई भी टेम्पलेट सलेक्ट कर ले।

#4. इसके बाद अपने हिसाब से इमेज की पिक्चर और text को चेंज कर ले।
#5. चेंज करने के बाद जब आपके हिसाब से टेम्पलेट डिजाइन हो जायेगा तो सबसे उपर डाऊनलोड वाला आइकन दिखा होगा उस पर क्लिक करे। जिसके बाद आपका इमेज मोबाइल मे save हो जाएगा।
Note:Canva मे आपको वीडियो बनाने का भी ऑप्शन मिल जायेगा तो आप इसे ट्राई करके बना सकते है।
Instagram पर Birthday स्टोरी कैसे डालें? Step by step
तो चलिए अब बात करते है आखिर हम Instagram par birthday story kaise Dalenge तो आप किसी को बर्थडे विश करने के लिए चाहे कोई इमेज टेम्पलेट बनाया है या वीडियो बनाया है।
या फिर कोई नॉर्मल सी पिक्चर डालकर wish करना चाहते है तो आप वो कैसे कर पाएंगे, ये जानने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे।
Step1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मे Instagram खोले उसके बाद लेफ्ट साइड मे your स्टोरी वाले आइकन पर क्लिक करे और अपने डिवाइस से जो भी फोटो या वीडियो सेलेक्ट करना चाहते है वो सेलेक्ट कर ले।

Step2: इसके बाद आपको सबसे उपर Aa का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके आप जिसके लिऐ ये स्टोरी लगा रहे हो उसके लिए कुछ मैसेज लिख कर उसको mention कर सकते है।

Step2: इसके बाद अगर उसका बिथडे जैसे कल है और आप उसके लिए ये स्टोरी 24 घंटे या बहुत पहले लगा रहे है तो आप अपने स्टोरी मे countdown timer bhi लगा सकते है।

Step3: countdown timer लगाने के लिए Aa के बगल वाले आइकन पर क्लिक करे और countdown का ऑप्शन सलेक्ट करे।

Step4: इसके बाद बर्थडे का डेट सेलेक्ट कर ले फिर टाइमर कुछ इस तरह show होगा जैसे की उपर की इमेज है आप उसको tap करके छोटा भी कर सकते हो और पोजिशन भी चेंज कर सकते हो।

Step5: अगर आप स्टोर मे स्टिकर डालना चाहते है तो वापस उसी ऑप्शन को सेलेक्ट करके सर्च बॉक्स मे happy birthday लिखे इसके बाद आपके सामने कई सारी स्टिकर आ जायेंगी अपने हिसाब से कोई भी सलेक्ट कर ले।

Step6: स्टोरी अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के बाद आप उसको share करना होगा अगर आप चाहते है की सिर्फ आपके close friend ही स्टोरी देखे तो क्लोज फ्रेंड पर क्लिक करे वही आप चाहते है की आपको फॉलो करने वाले सभी लोग आपका स्टोरी देखे तो your story पर क्लिक करे।
note: इसके बाद Instagram par birthday story लग जायेगा जो की 24 घंटे तक रहेगा।
✔ {Top 5} फ़ोटो पर गाना लगाने वाला App| अभी डाउनलोड करें!
Website से Instagram पर Birthday स्टोरी कैसे बनायें?
- इंस्टाग्राम बर्थडे स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Animoto के ऑफिशल वेबसाइट animoto.com पर जाना होगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद template सेक्शन मे Birthday Card template सलेक्ट करना है। लेकिन इससे पहले आपको sign up पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।

- एकाउंट क्रिएट हों जाने के बाद लॉगिन कर लेना हैं। फिर Birthday Card template सलेक्ट करके Get Started पर क्लिक करना है।

Note: Animoto के ऑफिशल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। ताकी हमने जो birthday template chooses किया हुआ है वो आप डायरेक्ट यूज कर सके। USE THIS TEMPLATE
- जब आप टेम्पलेट सलेक्ट कर लेंगे इसके बाद देखेंगे की template video landscape मोड में होगा।

- इंस्टाग्राम स्टोरी के हिसाब से विडियो बनाने के लिए आपको उपर दिख रहे Ratio के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद Choose Aspect Ratio मे 9:16 को सलेक्ट करना होगा जो इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए होता है।

- अब आपको अपने हिसाब से IMAGES और VIDEO CLIPS अपलोड करके video को कस्टमाइज करना होगा।
- आप चाहे तो T वाले ऑप्शन पर क्लिक करके text के फॉन्ट कलर और स्टाइल को भी चेंज कर सकते है।

- जब आपकी कस्टमाइजेशन पूरी हो जाएंगी तो उपर म्यूजिक वाले आइकन पर क्लिक करके या तो डिफॉल्ट म्यूजिक पर क्लिक करके कोई song लगा सकते है। या फिर अपनी पसंद का सॉन्ग लगाने के your audio पर क्लिक करे और म्यूजिक choose करके अपलोड कर दें।
- जब आपकी अपने हिसाब से वीडियो बन जायेगी तो उसको save करने के लिए Export पर क्लिक करे इसके बाद वीडियो देखने के लिऐ preview, पर क्लिक करें और download the video files के ऑप्शंस पर क्लिक करके video अपने फोन मे सेव कर लें।
Note: इस प्रकार आप Animoto की मदद से बर्थडे विडियो बना सकते है अगर आपके पास ios डिवाइस है तो इसका एप भी डाउनलोड कर सकते हो। वैगन अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन मे यूज करना चाहते है तो डेस्कटॉप में डिजाइन को आसानी से एडिट करके Birthday story video बना सकते हो।
✔ Instagram पर पोस्ट वायरल कैसे करें? जान लो! कोई नहीं बताएगा
✔ Instagram पर followers बढाने वाला Link| तुरंत 1k फॉलोअर्स बढ़ाएं!
✔ जानिए Instagram पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? करोडो में होती है कमाई
Conclusion
इस प्रकार आप किसी के लिए इंस्टाग्राम बर्थडे स्टोरी फ़ोटो या वीडियो बनाकर डाल सकते है, Instagram par birthday story डालना काफी आसान है। अगर आप इतना बर्थडे टेम्पलेट बनाने का काम नही करना चाहते है तो आप डायरेक्ट उसकी इमेज लेकर उसको mention करके Instagram स्टोरी डाल सकते है।
अगर आपको Instagram पर Birthday स्टोरी कैसे डालें? इसके संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं।