Instagram से नंबर कैसे निकालें? 7 बढ़िया तरीके

यदि आप instagram पर किसी अनजान व्यक्ति का नम्बर ढूंढ निकालना चाहते हैं तो आज हम आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि Instagram से नंबर कैसे निकालें? 7 तरीके बतायेंगे!

Instagram से नंबर कैसे निकालें?

कई बार हम अपने दोस्त या किसी अनजान व्यक्ति से बात करना चाहते हैं पर उसका Whatsapp या Calling नम्बर हमें नहीं मिल पाता, पर परेशान होने की बात नहीं क्योंकी instagram आपको किसी का भी नम्बर खोज निकालने का आसान रास्ते देता है!

Instagram से नंबर कैसे निकालें? New Best Trick

इंस्टाग्राम एक दूसरे से जुड़ने के लिए एक सोशल प्लेटफार्म है जहाँ एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं। जिसके लिए कॉन्टैक्ट नंबर की ज़रूरत होती है।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल से नम्बर निकालने का तरीका

इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

#1. इंस्टाग्राम ऐप को अपने मोबाइल में सबसे पहले इंस्टॉल कर ओपन करें।

open instagram

#2. इसके बाद जिस व्यक्ति का नम्बर निकालना है उसकी profile ओपन करें।

#3. प्रोफाइल ओपन करने पर वहाँ contact का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

image2

#4. जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर hide नहीं करा है तो उनका मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

image3 call

Discover People से किसी का नम्बर निकालने का तरीका

इंस्टाग्राम में Discover People का एक ऑप्शन होता है उसके द्वारा इंस्टाग्राम से नंबर निकाल सकते हैं जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

➥ सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

image4 instagram

➥ ऐप में अपना प्रोफाइल ओपन करें वहाँ आपके इंस्टाग्राम feed के नीचे एक एक human icon का navigation bar दिया गया होता है उस पर क्लिक करें।

➥ Profile ओपन होने पर edit profile button के साथ discover people का ऑप्शन दिखाई देगा, उसी के पास see all ऑप्शन पर क्लिक करें।

image5

➥ See all पर क्लिक करने के बाद connect contacts का ऑप्शन आयेगा जहाँ पर क्लिक करने पर permission माँगी जाती है उसे allow करें।

instagram se number kaise nikale

➥ Permission allow करने के बाद आपको username और उनके contacts दिखाई देगें।

image 8

उन contact list में आपको कौन से नंबर निकालने हैं उनकी पहचान कर आप नंबर जान सकते हैं।

Chrome से इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? जी हाँ बिना App के

तीसरा तरीका : Follow and Invite Friends ऑप्शन के द्वारा

इंस्टाग्राम से नंबर निकालने का तीसरा तरीका है Follow and Invite Friends ऑप्शन। इस ऑप्शन के द्वारा इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

➥ सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और वहाँ पर अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल ओपन करें।

open instagram

➥ प्रोफाइल ओपन करने के बाद प्रोफाइल के पेज में जाए जहाँ navigation bar में human icon पर क्लिक करें।

instagram

➥ प्रोफाइल पेज पर menu list आती है वहाँ पर settings का ऑप्शन होता है उस पर क्लिक करें।

Settings ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहाँ follow and invite friends का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने पर लिस्ट आ जायेगी।

instagram setting icon

➥ List आने पर follow contacts ऑप्शन पर क्लिक करें। Popup confirmation आयेगा उसे allow करें।

image12

➥ Allow करने के बाद आपके contacts के लोगों की लिस्ट आ जायेगी।

instagram logout

➥ लिस्ट में से जो नंबर चाहिए पहचानें और नंबर निकाल लें।

Forgot password से Instagram पर नंबर कैसे निकालें?

इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए forgot password ऑप्शन का भी प्रयोग कर सकते हैं जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

➥ सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें फिर अकाउंट के setting ऑप्शन में जाकर logout करें।

instagram password

➥ Logout करने के बाद दुबारा इंस्टाग्राम ओपन करें वहाँ forgotten your login लिखा होगा उस पर क्लिक करें।

➥ क्लिक करने के बाद username लिखें फिर next पर क्लिक करें।

➥ Next पर क्लिक करने के बाद अगर फोन नंबर add किया होगा तो send an sms message पर क्लिक करें।

instagram~ send an sms

➥ इसके बाद linked मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा वहाँ से नंबर देख सकते हैं।

पाँचवा तरीका : instagram में Call Option के द्वारा किसी का नंबर निकालें

इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।

#2. Search Icon में जिसका नंबर चाहिए उसकी इंस्टाग्राम I’d search करें व ओपन करें।

#3. जिसका इंस्टाग्राम नंबर चाहिए उसका अकाउंट ओपन करें। वहाँ call/contact के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिन्होंने अपना नंबर दर्ज नहीं किया होगा उसका ऑप्शन नहीं दिखेगा।

click on call button

#4. जिन्होंने नंबर दर्ज किया होगा उनके ऑप्शन दिखेगें उस पर क्लिक करें तो नंबर दिख जायेगा।

छठा तरीका : Email Id के द्वारा Instagram से नंबर कैसे निकालें?

इंस्टाग्राम से ईमेल आईडी के द्वारा भी नंबर निकाल सकते हैं। उसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
  • इंस्टाग्राम ओपन करने पर प्रोफाइल ओपन करें वहाँ पर ईमेल आईडी का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
click on email
  • E-mail I’d के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नंबर send request submit करें। इस तरह आप नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

सातवाँ तरीका : Message के द्वारा Instagram से नंबर कैसे निकालें? 7 बढ़िया तरीके

#1. इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए मैसेज से भी नंबर निकाल सकते हैं जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

#2. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें फिर search icon पर जाएँ वहाँ पर जिसका नंबर निकालना है उसकी आईडी सर्च करें।

#3. I’d search करके उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ओपन करें वहाँ पर मैसेज ऑप्शन पर क्लिक करें।

click on message option in instagram

#4. मैसेज ऑप्शन पर क्लिक करके उनसे नंबर के लिए request कर सकते हैं।

#5. Message के अलावा Voice call व Video call का भी ऑप्शन होता है जिस पर क्लिक कर डायरेक्ट संपर्क contact नंबर ले सकते हैं।

Best फोन आने पर नाम बताने वाला Apps

Instagram पर followers बढाने वाला Link

Instagram पर Fake Account कैसे बनाएं ? जानें 2 बढ़िया तरीके

FAQ~ instagram से नंबर निकालने से समबन्धित प्रश्न

प्रश्न) क्या इंस्टाग्राम से किसी का नंबर निकाल सकते हैं?

उत्तर) हाँ, कुछ तरीकों का प्रयोग करके इंस्टाग्राम से नंबर निकाल सकते हैं।

प्रश्न) क्या इंस्टाग्राम से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं?

उत्तर) हाँ, इंस्टाग्राम से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं।

प्रश्न) क्या इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सकते हैं?

उत्तर) हांँ, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में ” Instagram से नंबर कैसे निकालें ” के बारे में जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से इंस्टाग्राम से नंबर निकालने से जुड़े कई तथ्य भी लिखे गए हैं जिससे आपको सही जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment