Instagram पैसा कब देता है? जानें कितने और कैसे मिलते हैं पैसे

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के ऊपर न जाने अब तक कितनी आर्टिकल लिखी जा चुकी हैं और कितने ही वीडियोस बन चुके हैं! इसीलिए आज हर किसी को पता है कि इंस्टाग्राम से पैसा कमाया जा सकता है? पर ज्यादातर लोग यह बात नहीं जानते हैं कि Instagram पैसा कब देता है?

Instagram पैसा कब देता है?

इसीलिए उनके मन में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में अलग-अलग तरह के सवाल आते रहते हैं अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते हैं या फिर आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है जिससे आप पैसा कमाना चाहते हैं।

पर आपको पता नहीं कि इंस्टाग्राम पर कब पैसा आना शुरू होता है? तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही लिखी गई है क्योंकि इसमें हमने आपको इस सवाल का पूरा सही जवाब देने की कोशिश की है।

Instagram पैसा कब देता है? जानिए कब शुरू होता है कमाई का सफ़र 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं लेकिन इन सभी तरीकों में कोई भी तरीका ऐसा नहीं होता है जिसमें इंस्टाग्राम खुद आपको पैसे दे!

क्योंकि इंस्टाग्राम में पैसा लोग ब्रांड प्रमोशन के द्वारा ही कमाते हैं और ब्रांड लोगों को approach तब करते है जब उनके पास बहुत सारे फॉलोअर्स होते हैं और उनके content पर अच्छी reach मिलती है यानी कि जब उनके पोस्ट या reels को बहुत सारे लोग like और share करते हैं। तभी instagram पर एक व्यक्ति को पैसा मिलता है।

« Instagram में नंबर HIDE कैसे करें? 2 एकदम आसान तरीके

« Instagram पर Fake Account कैसे बनाएं ? जानें 2 बढ़िया तरीके

क्या इन्स्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स पर पैसा मिलता है?

अगर आपने इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स बना लिए हैं और अब आप सोच रहे हैं कि इंस्टाग्राम आपको पैसा देगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि इंस्टाग्राम लोगों को पैसा तब देता है जब उनके इंस्टा पेज पर एक लाख फॉलोअर हो जाते हैं लेकिन तब भी लोगों को मुश्किल से सिर्फ $10 ही pay किए जाते हैं।

पर यह पैसा भी इंस्टाग्राम खुद आपको नहीं देता है बल्कि ये वो ब्रांड होते हैं जो उनके प्रोडक्ट प्रमोशन के बदले आपको ये पैसे देते हैं। लेकिन अगर अच्छे ब्रांड आपको approach करते हैं तो आपको 1000 फॉलोअर्स पर $800 तक भी pay किया जा सकता है। पर यह सारी चीजें आपके content और brands पर डिपेंड करती है।

क्या instagram पर Likes का पैसा मिलता है?

इंस्टाग्राम पर आपको आपके पोस्ट पर आने वाले लाइक के बदले कोई पैसे नहीं दिए जाते हैं अगर कोई आप से कहता है कि आपके पोस्ट पर अगर बहुत ज्यादा लाइक आ रहे हैं मतलब आपको अच्छे पैसे मिलेंगे तो वह इंसान आपको झूठ बोल रहा है क्योंकि इंस्टाग्राम लाइक के लिए एक रुपए भी पे नहीं करता है।

पर अगर इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और आपने अच्छी ऑडियंस बना ली है तो आप दूसरों के लिए sponsor post बनाकर उन पर आने वाले लाइक के बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं लेकिन यहां भी आपको कितना पैसा मिलेगा यह आपके फॉलोअर्स पर डिपेंड करता है।

« Free fire max से पैसे कैसे कमायें? जानें इन 5 तरीकों से लाखों कमायें!

क्या instagram पर Per पोस्ट का पैसा मिलता है?

हां, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट पब्लिश करके इसके बदले पैसे कमा सकते हैं! पर यह पैसा भी इंस्टाग्राम आपको नहीं देता है यह पैसा वो ब्रांड आपको देते हैं जिसकी sponsor post आपने तैयार की है।‌

अगर आपने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोई स्पॉन्सर पोस्ट डाल रखा है तो उस पोस्ट पर जितने ज्यादा लोग आएंगे जितने ज्यादा लोग उसे लाइक करेंगे आपको उसके बदले पे कर दिया जाएगा। ‌

लेकिन लोगों की पोस्ट पर या यूं कहें कि लोगों के स्पॉन्सर पोस्ट पर पेमेंट तभी की जाती है जब उनके पास ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं और उनका content बाकी लोगों से अलग होता है।

सबसे ज्यादा कमाने वाला Instagrammer कौन है?

इंस्टाग्राम पर जहां कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इंस्टाग्राम से ₹1 भी नहीं मिलता है वही इंस्टाग्राम पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक पोस्ट करके लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए कमाते हैं। ‌ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले लोग हैं –

Cristiano Ronaldo

फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के इतने ज्यादा फॉलोअर्स है कि अगर वह कोई ब्रांड प्रमोट करते हैं तो उनके एक पोस्ट के बदले उन्हें 1 मिलियन डॉलर तक pay किया जाता हैं।

Kylie Jenner

Kylie Jenner भी इंस्टाग्राम से खूब पैसे कमाने वाले लोगों में गिनी जाती है क्योंकि यह भी अपने एक पोस्ट के बदले मिलियन डॉलर का चेक रिसीव करती हैं।

Leo Messi

रोनाल्डो की तरह मेसी के भी एक पोस्ट पर उन्हें मिलियन डॉलर की पेमेंट की जाती है। ‌

इनके अलावा Selena Gomez, Dwayne Johnson, Kim Kardashian, Ariana Grande,
Beyonce Knowles जैसे कई सारे लोग हैं जो इंस्टाग्राम से काफी अच्छे पैसे कमाते हैं।

Instagram पर 10k फॉलोअर्स पर कितना पैसा मिलता है?

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं या फिर होने वाले हैं तो आपके मन में यह बात आ ही रही होगी कि 10,000 फॉलोवर्स में आप इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं!

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम पर जो छोटे influencer होते हैं जिनके पास 5 हजार से 10 हजार फॉलोवर्स होते हैं वह महीने के 5 से ₹6000 आसानी से कमा लेते हैं।

लेकिन जिन क्रिएटर के पास 50 हजार से 80 हजार फॉलोवर्स होते हैं वो महीने के 15 से ₹20000 तक कमा लेते हैं।

जिन लोगों के पास इंस्टाग्राम पर 250,000 से 500,000 फॉलोअर्स होते हैं वह हर महीने सिर्फ ब्रांड का प्रमोशन करके 50 से ₹60000 आसानी से कमा लेते हैं।

कहने का मतलब यह है कि इंस्टाग्राम पर आपके पास जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे या यूं कहें कि आप जितने ज्यादा लोगों को अपने कंटेंट से influence कर पाएंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको भी इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमाने की चाहत है तो आपको अच्छे content बनाने के बारे में सोचना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि कैसे आप अपने फॉलोअर्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं। ‌

« Ludo Club से पैसे कैसे कमायें? रोजाना जीतें ₹700 तक

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा आखिर instagram पैसा कब देता है? जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment