PC में Facebook App Download कैसे करें? जानिए आसान तरीका

अगर आप मोबाइल की तरह ही अपने Pc या laptop में Facebook App Download कैसे करें? जानना चाहते हैं, तो आज हम आपको वह सीक्रेट Trick बताएंगे जिससे आप किसी भी कंप्यूटर पर Facebook App को चला पाएंगे।

PC में Facebook App Download कैसे करें

PC laptop में फेसबुक डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों आज देश विदेश के लोगों के साथ बातचीत करने, उनसे जुड़े रहने के लिए फेसबुक एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है। हालांकि अधिकतर लोग फेसबुक चलाने के लिए मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन आज हम बात उन लोगों की करेंगे जो अपने पीसी या लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, और अपने फेसबुक अकाउंट को उसी डिवाइस में चलाना चाहते हैं।

अपने लैपटॉप में या कंप्यूटर में फेसबुक चलाने के लिए या तो आप Facebook.com पर जा सकते हैं। और ब्राउज़र की मदद से fb चला सकते है या आप नीचे बताए गए तरीके की मदद से अपने पीसी में फेसबुक ऐप को चला सकते हैं।

BlueStacks से PC में Facebook App Download कैसे करें

1: सबसे पहले आपको Bluestacks की ऑफिशियल साइट पर visit करना है। और इस Emulator को अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड करना है।

download bluestacks apk

2: साइट पर आने के बाद आप नीचे की साइड में ही ग्रीन कलर के डिब्बे में Download कर दें।

4: जब ब्लूस्टैक डाउनलोड हो जाए तब आपको ब्लूस्टैक्स फाइल के ऊपर डबल क्लिक करना है।

5: अब installer आपको रन करने के लिए कहेगा, इसके लिए Yes पर क्लिक कर दें।

install bluestacks

6: अब Install Now वाली बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर कुछ देर के अंदर यह इंस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद Complete बटन पर क्लिक कर दें।

7: अब ब्लूस्टैक्स software पर क्लिक करके इसे ओपन करें और अपने गूगल अकाउंट से Sign in करने के लिए Gmail Id से लॉगिन कर ले।

8: अब आपको गूगल प्ले स्टोर को ब्लूस्टैक सॉफ्टवेयर में ओपन करना है। आपको गूगल प्ले स्टोर का सिंबल नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा होगा।

open google play store

9: गूगल प्ले स्टोर ओपन होने के बाद आपको Facebook App पर क्लिक करना है।

find facebook

10: फेसबुक ओपन होने के बाद नीचे की साइड में ग्रीन कलर के डिब्बे में install की बटन जो आपको दिख रही है उस पर आपको क्लिक करना है। इतना करने पर इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया चालू हो जाएगी और थोड़ी देर के इंतजार के बाद एप्लीकेशन आपके पीसी में इंस्टॉल हो जाएगी।

use facebook app in pc

11: अब आपको अपने PC के होम स्क्रीन पर आपको फेसबुक एप्लीकेशन का आइकन दिखाई देगा। आप उसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी फेसबुक आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके फेसबुक को चला सकते हैं।

« 5 बढ़िया जमीन नापने वाली App| प्लाट, खेत नापने का आसान

Pc में Facebook Messenger App कैसे Download करें?

इसके लिए आपके कम्प्यूटर में BlueStacks नामक Emulator install होना चाहिए। उसके बाद इसे ओपन करके इसमें अपनी जीमेल आईडी डाल करके लॉगइन करना पड़ेगा और उसके बाद आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।

1: अपने पीसी में ब्लूस्टैक को ओपन करें।

2: ओपन होने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।

3: गूगल प्ले स्टोर लॉन्च हो जाने पर search Bar में Messenger application को search करें और इसे डाउनलोड कर लीजिए।

4: फिर आप Messenger ऐप को ओपन कर इसमें अपने Facebook खाते से sign in कर कंप्यूटर में भी मोबाइल की तरह Messenger का उपयोग कर सकते है।

इस तरीके से आप किसी भी एंड्रॉयड App को बड़ी ही आसानी से ब्लूस्टैक्स एम्युलेटर के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे।

« (5 फ्री) Location देखने वाला Apps| मोबाइल से देखें किसी की भी लोकेशन

FAQ: Download facebook App on PC

Q: बिना फेसबुक एप्लीकेशन के पीसी में फेसबुक कैसे चलाएं?

Ans: अगर आप बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए हुए पीसी में फेसबुक चलाना चाहते हैं, तो आप फेसबुक के वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से अपने पीसी में फेसबुक एप्लीकेशन को चलाने का आनंद उठा सकते हैं।

Q: एंड्राइड एप्लीकेशन को पीसी में चलाने के लिए सबसे बेस्ट एंड्राइड एम्युलेटर कौन सा है?

Ans: ब्लूस्टैक Emulator, नॉक्स प्लेयर

Q: ब्लूस्टैक एंड्राइड एम्युलेटर को हम कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: हमने आपको आर्टिकल में ही ब्लूस्टैक एंड्राइड एम्युलेटर को डाउनलोड करने का लिंक दिया है। अगर आपको अन्य कोई एंड्राइड एम्युलेटर डाउनलोड करना है तो आप इंटरनेट से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो साथियों अब आपको पता चल चुका होगा की PC में Facebook App Download कैसे करें? उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे।

Leave a Comment