Clash of clans डाउनलोड कैसे करें? जानें आसान & fast तरीका गेम को खलेने का

जब बात होती है इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम्स की तो उसमें COC यानि Clash of clans का नाम भी शामिल होता है, अगर आप भी पहली बार इस गेम को मोबाइल और पीसी पर खेलने जा रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको Clash of clans डाउनलोड कैसे करें? बतायेंगे!

Clash of clans डाउनलोड

अपने शानदार ग्राफिक्स और गेम प्ले की वजह से क्लैश ऑफ क्लांस पूरी दुनिया में खेला जाने वाला पॉपुलर मोबाइल गेम है! जिसको लाखों लोग रोजाना खेलते हैं, तो अगर आपने यह ट्राई नहीं किया है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको इस गेम के बारे में और इसे डाउनलोड करने में मदद करेगी।

Clash of clans क्या है? क्यों इतना पॉपुलर है?

क्लैश ऑफ क्लांस मोबाइल यूजर्स के लिए एक स्ट्रैटेजिक मोबाइल मल्टीप्लेयर गेम है। इस गेम को खासकर iPhone users के लिए साल 2012 में लांच किया था, और फिर जल्द इसे Android OS के लिए अगले ही वर्ष लॉन्च कर दिया। इस गेम में आपके पास अपना खुद का गांव, बिल्डिंग बनाने का मौका होता है और दूसरे प्लेयर्स के गांव पर हमला करके उन पर विजय पाना होता है।

गांव को बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेटेरियल और सारी चीजों को इकट्ठा करने के लिए एक प्लेयर को दूसरे विलेज पर हमला करना होता हैं, गेम में एक साथ 50 से अधिक प्लेयर ज्वाइन हो सकते हैं, आपस में चैट कर सकते हैं इस प्रकार देखा जाए तो इसका गेम प्ले वाकई बहुत शानदार है।

शुरुआत में अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो आपको लगातार खेलने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जैसे-जैसे आपका इस गेम में लेवल पड़ता है तो अपने बनाये Villages को दूसरे दुश्मनों से बचाने के लिए आपको ऑनलाइन रहना पड़ता है! यह एक बहुत ही एडिक्टिव और शानदार गेम है अगर आपने अभी तक इस पॉपुलर गेम को डाउनलोड नहीं किया है तो अभी आप यह कर सकते है।

मोबाइल में Clash of clans डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपके पास एक एंड्राइड या फिर आईफोन है तो इस गेम को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही सिंपल और फास्ट है, आप नीचे दिए स्टेप्स की मदद से आसानी से इस गेम को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर खेल सकते हैं।

#1. सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर अपने मोबाइल में लांच कीजिए, और सर्च बार में Clash of clans सर्च कीजिये।

#2. अब रिजल्ट में 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स के साथ आपको एक गेम दिखाई देगा जिसे काफी अच्छी रेटिंग्स और रिव्यूज मिले हुए हैं।

Clash of clans डाउनलोड कैसे करें

#3. गेम खेलने के लिए बस आपको अब install के बटन पर क्लिक कर देना है इसका साइज़ 500 एमबी है और इनस्टॉल होने के बाद अब आप इसे खेलना शुरू कर सकते है।

#4. ठीक इसी तरह अगर आप आईफोन उपयोग कर रहे हैं तो इस गेम की ऑफिशल एप्लीकेशन को सेफली App स्टोर पर जाकर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Clash of clans पीसी/latop में डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल की भांति ही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर क्लैश ऑफ़ क्लांस गेम को इंजॉय किया जा सकता है, इसके लिए एक इजी और सिंपल ट्रिक है जिसका इस्तेमाल आप Low end कंप्यूटर में भी कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले आप अपने PC में कोई भी एक अच्छा Emulator जैसे bluestacks डाउनलोड कर लीजिये।

#2. Emulator फाइल पर क्लिक करके अब आप इस Emulator को अपने पीसी में इंस्टॉल कीजिए, सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद अब इसे ओपन कर लीजिये।

#3. अब आप google प्ले स्टोर पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लीजिये।

#4. अब फिर से प्ले स्टोर ओपन कीजिये यहाँ आपको Apps&games की लिस्ट दिखाई देगी तो आपको search bar में clash of clans सर्च करके करना है, और install के बटन पर क्लिक करके इस गेम की installing शुरू करनी है।

#5. और इंस्टॉल होने के बाद कुछ मिनटों का इंतजार करना है,इन्टरनेट फास्ट होगा तो डाउनलोड होने के बाद आप की screen पर लोडिंग ऑप्शन दिखाई देगा अब आप इस गेम को खेलना स्टार्ट कर सकते हैं।

clash of clans

« Best Emulator to play free fire max on PC


क्लैश ऑफ क्लांस hack डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप क्लैश ऑफ clans के सभी फीचर्स को बिना कोई पेमेंट के अनलॉक करना चाहते हैं, और इस गेम का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो आप इसके mod apk को ट्राई कर सकते हैं। इंटरनेट पर अगर आप Clash of clans mod apk download सर्च करते हैं।

तो बहुत सारी ऐसी websites मिलेंगी जहां पर इस गेम को डाउनलोड करनी की सुविधा आपको मिलेगी। ध्यान दें जब आप इस मोड एपीके को इंस्टॉल करें तो पहले ओरिजिनल clash of clans को uninstall कीजिये और अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर के सिक्योरिटी पर क्लिक करके Unknown Sources को एनेबल करें ताकि आपको गेम इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत न हो।

install unknown sources

« Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?

« Free में Minecraft Download कैसे करें? 

क्या क्लैश ऑफ क्लांस फ्री गेम है?

जी हां इस गेम को मुफ्त में डाउनलोड एवं इंस्टॉल किया जा सकता है अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर, लेकिन इस गेम में कुछ ऐसे items हैं जिनको खरीदने के लिए आपको वाकई पैसे पे करने होंगे।


हमारी राय clash of clans डाउनलोड पर

अगर आपको मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है और आप पब्जी, फ्री फायर जैसे गेम्स की तरह कंटीन्यूअसली गेमिंग नहीं करना चाहते तो आपके लिए clash of clans एक बेहतरीन गेम है, इस गेम में आपको बीच में ब्रेक लेने का कोई मौका नहीं मिलता साथ ही यह गेम free to download है, लोगों द्वारा इसे बेहद प्यार मिला है तो हम आपको इसे ट्राई करने की सलाह देंगे।

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद अब आप क्लैश ऑफ क्लांस डाउनलोड कैसे करें? यह अच्छी तरह समझ गए होंगे, आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया एक कमेंट जरूर करे, साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment