Candy Crush डाउनलोड कैसे करें? ऐसे मोबाइल और PC में खेलें यह गेम

ऑनलाइन games की इस दुनिया में भले ही लोग Online गेम्स खेलना पसंद करते हो, लेकिन अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर कुछ बेस्ट गेम्स पर नजर डालें तो ऑफलाइन गेम्स की लिस्ट में Candy Crush पहले नंबर पर आता है तो अगर आप भी कैंडी क्रश कैसे डाउनलोड करें? जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

candy crush download.jpg

100 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किये जाने वाले कैंडी क्रश गेम को पूरे भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में काफी पसंद किया जात है। इस गेम का साइज काफी छोटा है, और गेम में हर level बहुत ही इंटरेस्टिंग है।

आखिर कैंडी क्रश है? लोग इसे इतना क्यों खेलते हैं?

साल 2012 में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए कैंडी क्रश गेम को लांच किया गया था। आसान शब्दों में समझें तो कैंडी क्रश एक मैचिंग गेम है, जिसमें आपको एक ही रंग की तीन अलग-अलग कैंडीज को Match करना होता और उन्हें उंगलियों की सहायता से स्वाइप करके Hit करना होता है।

शुरुआत में जब आप इस गेम को खेलते हैं तो इस पजल गेम में levels बहुत आसान होते हैं और हर नए level को जीतने के साथ प्लेयर के मन को एक संतुष्टि होती है। गेम में आगे बढ़ते हुए हर एक लेवल और अधिक एक्साइटिड और चैलेंजिग होता जाता है, इसलिए अपना टाइम पास करने के लिए हर कोई इस गेम को खेल सकता है।

मोबाइल में Candy Crush डाउनलोड कैसे करें?

अपने आईफोन और एंड्राइड दोनों मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस गेम को खेलना बहुत आसान है, इस गेम को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करने के मुख्यतया दो तरीके हैं या तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे Apkpure या फिर एप्लीकेशन जैसे 9apps के जरिए इस गेम को मोबाइल में डाउनलोड कर खेल सकते हैं।

लेकिन अगर आपको safe और फ़ास्ट तरीके का इस्तेमाल करना है तो फिर नीचे बताया गया तरीका दूसरा आपको जरुर अपनाना चाहिए।

#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में एप स्टोर या प्ले स्टोर को ओपन कीजिए।

#2. और अब आप search bar में इस गेम का नाम Candy crush टाइप कीजिये।

Candy Crush डाउनलोड

#3. अब रिजल्ट में आपको यह एप्लीकेशन दिखाई देगी। 1 बिलयन से ज्यादा डाउनलोड्स के साथ इस गेम की रेटिंग्स और रिव्यूज भी दिखाई देंगे तो आपको यहाँ दिए install बटन को hit करना होगा

#4. इतना करते ही कुछ ही समय में सफलता पूर्वक कैंडी क्रश गेम आपके डिवाइस में इनस्टॉल हो जाएगी और यह प्रक्रिया खत्म होती है अब आप इस गेम को ओपन कर सकते हैं।

« PC में Call of Duty कैसे खेलें? 


प्ले स्टोर कि बिना कैंडी क्रश कैसे खेलें?

अगर आप प्ले स्टोर से किसी नए गेम या ऐप को इंस्टॉल करने में असमर्थ हैं, और आप स्टोरेज की कमी के चलते या फिर किसी server issue की वजह से प्लेस्टोर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आप कैंडी क्रश अपने मोबाइल पर आसानी से खेल सकते हैं, इसके लिए आप सिम्पली अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर, यूसी ब्राउजर को मोबाइल पर ओपन कीजिये।

candy crush saga apkpure

फिर आपको गूगल सर्च बार में candy crush apk download लिखना है, और अब रिजल्ट में दिखने वाली वेबसाइट Apkpure पर आना है और वहां आपको एक डाउनलोड का बटन मिलेगा जिस पर tap करते ही यह एपीके गेमिंग फाइल डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएगी। और अब आप इस गेम का आनंद ले पाएंगे।

विंडोज कंप्यूटर में Candy crush कैसे खेले?

अगर आपके सिस्टम पर windows10 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर लिस्टेड इस गेम को मात्र 5 मिनट के अंदर आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बहुत सिंपल है हम आपको मुख्यतः दो तरीके बताएंगे आप इनमें से कोई भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

#1. सबसे पहले अपने विंडोज कंप्यूटर के कीबोर्ड से विंडोज बटन को दबाएँ! और नीचे दिए सर्च bar में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर टाइप कीजिए।

#2. अब इस एप्लीकेशन के ओपन होते ही आपको सर्च बार में कैंडी क्रश लिखकर सर्च करना है।

#3. अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रिजल्ट्स में से Candy Crush पर क्लिक करना है।

candy crush on windows pc

#4. फिर आपको साइड में दिए गए ब्लू कलर के install बटन पर माउस के जरिए क्लिक करना है और इस गेम के डाउनलोड और इंस्टॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

#5. एक बार जब यह डाउनलोड हो जाता है, अब आप अपने windows कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर इस गेम को मोबाइल की भांति ही खेल पाएंगे।

Bluestacks Emulator से कैंडी क्रश डाउनलोड कैसे करें?

वे उपयोगकर्ता जिनके पास windows-10 कंप्यूटर नहीं है और वे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को एक्सेस नहीं कर पाते हैं! तो इस गेम को खेलने का दूसरा तरीका उनके पास यह है किसी emulator का इस्तेमाल करना, बता दें emulator की मदद से आप किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को विंडोज कंप्यूटर पर आसानी से चला सकते हैं और जब बात होती है कुछ बेस्ट emulators की तो ब्लूस्टैक्स का नाम टॉप पर आता है।

  • तो सबसे पहले आपको अपने विंडोस कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना होगा, जिसके लिए आप ब्लूस्टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर आइयें।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और exe फाइल को डाउनलोड कीजिए और उसके बाद इसे ओपन करें और फिर इस सॉफ्टवेयर को fully install करने के लिए install के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह कुछ ही क्षणों में BlueStacks सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जायेगा और अब इस एप के ओपन होने पर स्क्रीन पर कुछ एप्स जैसे प्लेस्टोर दिखाई देगा, तो उस पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लीजिये
  • इसके बाद अब आप प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए तैयार है, तो अब प्ले स्टोर पर जाएं और यहां से कैंडी क्रश सर्च करके इंस्टॉल कीजिए और अब आप मोबाइल की तरह ही पीसी पर इस गेम को खेल पाएंगे।

अन्य सम्बंधित पोस्ट-

« {Download} Prince of persia in mobile

« Clash of clans डाउनलोड कैसे करें?

« Free Fire max हैक कैसे करें? पायें Unlimited Diamonds,Guns &items

निष्कर्ष ~ candy crush game

तो साथियों अब आपको कैंडी क्रश डाउनलोड कैसे करें? इस विषय पर जानकारी मिल गई होगी। आपको कैंडी क्रश कितना पसंद आता है हमें कमेंट में बताएं और अगर इस गेम से जुड़ा कोई भी मन में सवाल है जो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को शेयर भी जरुर कर दें।

Leave a Comment