LED टीवी में नेट कैसे चलाएं? जानिए 2 बेहतरीन तरीके

अगर आपके घर में एक स्मार्ट टीवी है लेकिन आपको नहीं पता इसमें इन्टरनेट कैसे चलाया जाए? और मनोरंजन प्राप्त किया जाए तो आज हम आपको LED टीवी में नेट कैसे चलाएं? 3 तरीके बताएंगे जो आपके बेहद काम आएंगे।

LED टीवी में नेट कैसे चलाएं

चाहे आपको Tv में लाइव हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच देखना हो या फिर अपने फेवरेट टीवी सीरियल का एपिसोड देखना हो आप यह सब काम इंटरनेट की मदद से अपने स्मार्ट टीवी पर कर सकते हैं दोस्तों इन दिनों एंड्राइड टीवी लोगों की पहली पसंद है क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर एंड्राइड टीवी आपको अपना मनपसंद कॉन्टेंट देखने की सुविधा देती हैं।

LED टीवी में नेट कैसे चलाएं? अपने Tv में wifi नेटवर्क कैसे देखें?

दोस्तों इससे पहले कि आप उसमें इंटरनेट इस्तेमाल करें आपका टीवी एक एंड्राइड टीवी है या सिंपल एलईडी टीवी है, यह आपको जान लेना चाहिए, इसे जानने का एक आसान तरीका यह है कि आपके टीवी के बॉक्स में वाईफाई का एक Signal दिखाई देगा।

अगर यह नहीं दिख रहा है तो आपको Menu बटन को दबा कर के वाईफाई के ऑप्शन को ढूंढना होगा अगर वाईफाई का ऑप्शन आपकी टीवी पर नहीं है तो इसका अर्थ है कि आप इसमें इंटरनेट कनेक्ट नहीं कर सकते लेकिन अगर आप आप को wifi दिख रहा है तो फिर आप इन तरीकों की मदद से उस में इंटरनेट चला पाएंगे।

Wi-Fi के जरिये LED पर इन्टरनेट कैसे चलायें: 1st method

सबसे आसान& फास्ट और बेहतरीन तरीका है वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए अपनी स्मार्ट led टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करन,  आपको Wi-Fi के जरिये Internet connect करने के लिए नीचे दिए steps देखने होंगे।

#1. सबसे पहले आप अपने स्मार्ट टीवी को ऑन करें! और टीवी रिमोट में मेनू बटन को दबाएं।

#2. इतना करने के बाद आपको एक Network Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

#3. और फिर wireless connection का चुनाव करें।

इतना करते ही अपने घर में मौजूद राउटर या अपने मोबाइल हॉटस्पॉट को ऑन कीजिए और वह available device आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Note:- फास्टर कनेक्शन के लिए जरूरी है कि आप अपने वाईफाई राउटर या हॉटस्पॉट का पासवर्ड set ना करें

5. अब आप जैसे ही इस डिवाइस से कनेक्ट करते हैं, आपका डिवाइस ऑटोमेटिकली इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा।

और अब आप हॉटस्टार या किसी भी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में लॉन्च करके देख सकते हैं आइए अब दूसरा तरीका जानते हैं।

Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?

राउटर से LED टीवी में इंटरनेट ऐसे चलाएं?

दोस्तों वाईफाई की तुलना में राउटर ज्यादा फास्ट होता है तो अगर आप अपने घर में वाईफाई राउटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी मदद से इंटरनेट कनेक्ट करने की प्रक्रिया और अधिक फास्ट होने के साथ-साथ सिक्योर हो जाती है इसके लिए आपको उस कमरे में एलईडी टीवी सेट अप करना होगा जहां आपका राउटर मौजूद है।

  1. सबसे पहले आप अपने टीवी में Ethernet port को ढूंढें। यह आपको साइड में या टीवी के बैक साइड में देखने को मिलेगा।
  2. अब आप अपने राउटर की केबल से इथरनेट पोर्ट को कनेक्ट कीजिए।
  3. इतना करने के बाद अपने टीवी के रिमोट से menu बटन दबाएं और नेटवर्क सेटिंग पर आ जाइए।
  4. अब यहाँ wired इंटरनेट का एक ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको enable करना है।
  5. अब अपने राइटर को सेलेक्ट करें और यदि आपने कोई पासवर्ड चेंज किया हुआ है तो उसे रिमोट की keys की सहायता से दबाएँ और इतना करते ही अब आप इंटरनेट से कनेक्ट कर पाएंगे।

Dongle की सहायता से LED tv पर इंटरनेट चलाएं?

तो दोस्तों यह कुछ मुख्य तरीके हैं इसके अलावा भी कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपने स्मार्ट एंड्रॉयड enabled टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं उनमें से एक तरीका डोंगल का है।

आज से 10 साल पहले हम डोंगल का उपयोग करते थे लेकिन आज मार्केट में tv के लिऐ Amazon Firestick और chromecast जैसे टीवी डोंगल मौजूद है। जिनके जरिए आप इंटेंटली usb port से कनेक्ट करके इंटरनेट का मजा ले सकते है।

बता दें अगर आप Firestick का उपयोग करते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो के सारे फीचर्स को एक्सेस करने के लिए आपको $12 का मंथली पेमेंट करना होगा।

वही बात की जाए गूगल क्रोमकास्ट की तो इसमें आपको मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं देना पड़ता। लेकिन हां कुछ एप्स जैसे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियम कंटेंट एक्सेस करने के लिए आपको subscription तभी आप एक्सेस ले पायेंगे।

आपके लिए ख़ास पोस्ट 👇

« DD फ्री डिश पर गेम कैसे खेलें? बहुत आसान है खेलना!

« {Live} बारिश देखने वाली App| मिनटों में चेक करें मौसम

FAQ~ Smart tv

स्मार्ट टीवी और एलईडी टीवी में क्या अंतर है?

स्मार्ट टीवी, एलईडी टीवी से फीचर्स के मामलों में बेहतर है इस टीवी में आपको Wi-Fi and Ethernet ports देखने को मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से स्मार्ट टीवी में इंटरनेट ब्लूटूथ स्पीकर इत्यादि डिवाइसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टीवी स्मार्ट है या नहीं कैसे पता करें?

आपका टीवी स्मार्ट है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले टीवी को on कीजिए अगर आपकी स्क्रीन पर Youtube, Netflix जैसे एप्स दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब है आप इन Smart एप्स को अपने स्मार्ट टीवी पर चला सकते है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आपका टीवी एक सिंपल टीवी होगा।

बिना android tv में नेट कैसे चलाएं?

अगर आपका टीवी स्मार्ट नहीं है तो भी आप इसे इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको एचडीएमआई केबल की आवश्यकता पड़ेगी या फिर आप Blu-ray player जैसे स्ट्रीमिंग device का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष ~ LED टीवी में नेट चलायें 

तो दोस्तों चाहे आपका टीवी Samsung का हो या LG का आप किसी भी कंपनी के टीवी में नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से इंटरनेट कनेक्ट कर पाएंगे! सभी में होने वाली प्रोसेस same रहेगी, अगर आपको LED टीवी में नेट कैसे चलाएं? पोस्ट पसंद आया है तो कृपया इसे शेयर भी कर दें।

LED टीवी में नेट कैसे चलाएं

Leave a Comment