JIO फाइबर से TV कैसे चलायें? ऑनलाइन देखें अपना मनपसन्द कंटेंट

अगर आप अपने घर, ऑफिस पर जिओ फाइबर का उपयोग हाई स्पीड इन्टरनेट उपयोग करने के लिए कर रहे हैं और चाहते हैं अपने स्मार्ट टीवी को जिओ फाइबर से कनेक्ट करके उसमें हॉटस्टार, Youtube जैसी Apps को चलाना तो इस पोस्ट में हम आपको JIO फाइबर से TV कैसे चलायें? बतायेंगे!

JIO फाइबर से TV कैसे चलायें

जिओ की फास्ट इंटरनेट की सुविधा से प्रभावित होकर लाखों लोगों ने शहरों एवं गांव में जिओ फाइबर की सेवा इस्तेमाल करनी शुरू कर दी है, ऐसे में अगर आपके पास अनलिमिटेड इंटरनेट है तो इसका इस्तेमाल आप TV में कर सकते हैं आइये अब हम जानते हैं।

Ethernet cable से अपने स्मार्ट टीवी में इंटरनेट कैसे चलाएं?

जब आप जिओ फाइबर घर पर लगवाते हैं तो आपको सेटअप बॉक्स के साथ-साथ एक इथरनेट केबल मिलती है, और इस केबल को किसी डिवाइस में अटैच करने के लिए आपके सेट टॉप बॉक्स और टीवी में एक ईथरनेट पोर्ट मिलता है,

जिससे आप अपने स्मार्ट टीवी पर wifi के साथ साथ केबल के माध्यम से भी इन्टरनेट का प्रयोग कर सके, तो अगर आपको जिओ फाइबर से अपने स्मार्ट टीवी में इंटरनेट ऑन करना है। तो आइये इस पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानते हैं

  1. सबसे पहले आपको ईथरनेट केबल को जिओ फाइबर के सेटअप बॉक्स के पीछे दिए Ethernet port से कनेक्ट करना होगा।
  2. और उसके बाद आपको अपने एंड्राइड टीवी के साइड में या पीछे दिए गए ईथरनेट पोर्ट पर उसका दूसरा सिरा अटैच करना होगा।
  3. अब दोनों साइड से ईथरनेट केबल कनेक्ट करने के बाद आपको जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स में हरे रंग की लाइट ब्लिंक होती नजर आएगी, इसका मतलब है कि केबल कनेक्ट हो चुकी है।
  4. अब आप अपने टीवी पर किसी भी OTT एप्लीकेशन को ओपन कीजिए और आप देख सकते हैं यह कनेक्ट हुआ है या नहीं तो इस तरीके से आप अपने जिओ फाइबर को अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे।

« Samsung Tv में Youtube कैसे चलाएं?

Jio fiber में Wi-Fi से अपने टीवी पर इन्टरनेट कैसे चलायें?

दोस्तों उपर बताया गया तरीका वायर्ड है, लेकिन अगर आप तार के झंझट से बचना जाते हैं और वायरलेस तरीके टीवी में इन्टरनेट कनेक्ट करना चाहते हैं तो इसकी भी एक प्रक्रिया है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

#1. सबसे पहले अपने जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स को इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से plug कीजिए और इसे ऑन कीजिए।

#2. अब अपने स्मार्ट टीवी के मैन्यू में आयें और सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें!

#3. अब यहाँ आपको Wi-Fi सेटिंग/wifi network विकल्प को ढूंढना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।

#4. अब सभी अवेलेबल डिवाइस आपकी स्क्रीन पर होंगे, तो आपको अपने JIo फाइबर डिवाइस पर क्लिक करना होगा।

#5. अब आपको यहाँ पासवर्ड एंटर करना होगा जिसे करते ही सक्सेसफुली आपका टीवी बिना किसी वायर के कनेक्ट हो जाएगा आप इसकी पुष्टि करने हेतु किसी भी ओटीटी एप्लीकेशन जैसे हॉटस्टार इत्यादि को चला कर देख सकते है।

Jiofi से स्मार्ट टीवी कनेक्ट कैसे करें?

आप चाहे किसी भी ब्रांड का एलईडी टीवी उपयोग कर रहे हो जियोफाई लगभग सभी उन एलईडी टीवी में काम करता है जिनमें वाईफाई इंटरनेट की सुविधा है। अगर आपके स्मार्ट टीवी में वाईफाई का फीचर है और उससे आप मोबाइल hotspot और ethernet जैसे सोर्सेज से इंटरनेट कनेक्ट कर पाते हैं तो जाहिर सी बात है जियोफाई भी आपके बेहद काम आने वाला है आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।

Step 1: go to TV settings

सबसे पहले अपने टीवी को ऑन करें और मेनू बटन के माध्यम से टीवी सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं।

Step 2: Turn on your jiofi

अब अपने जियोफाई को On कर दीजिये! ताकि आप इसमें इंटरनेट कनेक्ट कर सके!

Step 3: go to Wi-Fi settings

अब टीवी में सेटिंग्स के ऑप्शन पर आने के बाद आपको वाईफाई सेटिंग्स/ वाईफाई नेटवर्क का भी एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

click on wifi settings

Step 4: Click on your jiofi device

अब आपके नजदीकी सभी अवेलेबल डिवाइइस की लिस्ट दिखेगी, जिनमें आपको जियोफाई डिवाइस टीवी से कनेक्ट करने के लिए Jiofi पर क्लिक करना होगा और उपयुक्त SSID और पासवर्ड को एंटर करना होगा।

enter your jio fi password

Note:- यह SSID आपको अपने जिओ फाइबर के बैटरी वाले भाग में दिखाई देगा या फिर आपके द्वारा खरीदे गए जिओ फाई के बॉक्स में भी यह डिटेल होगी।

click on ssid

Step 5 : Enjoy Connection

बस इतना करते ही सफलतापूर्वक आपका जिओ फाइबर आपके स्मार्ट टीवी से कनेक्ट हो जाएगा। अब आप मेनू पर आकर किसी भी इंटरनेट आधारित एप्लीकेशन जैसे हॉटस्टार इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।

« बिना App इंस्टाग्राम कैसे चलाएं? जी हाँ ये है आसान तरीका

« DD फ्री डिश पर गेम कैसे खेलें? बहुत आसान है खेलना!

निष्कर्ष~ Connect Jio fiber to tv

तो साथियों जिओ फाइबर से स्मार्ट टीवी को कनेक्ट करने की प्रक्रिया अब आप जान चुके होंगे, आशा है इस पोस्ट को पढ़कर JIO फाइबर से TV कैसे चलायें? आप सीख चुके होंगे आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से सूचित करना और इस जानकारी को साझा करना न भूलें।

Leave a Comment