आज हम आपको Instagram से Reels Download कैसे करें? इसके बारे मे बताने वाले है, आज अधिकतर लोग Instagram का उपयोग सिर्फ Reels देखने के लिए कर रहे है।

हमारे देश में Tiktok बैन होने के बाद Instagram ने Reels के फीचर को लांच किया जिसके बाद ये काफी पोपुलर हुआ इसलिए आज करोड़ो यूजर Instagram पर Reels Videos देखते और बनाते है।
इसलिए बीच में कई बार उन्हें अच्छे Informational या एंटरट्रेनमेंट Reels देखने को मिल जाते है जिन्हे वो डाउनलोड करके कई और जगह शेयर करना चाहते हैं या फिर किसी को भेजना चाहते है।
लेकिन इंस्टग्राम हमे डायरेक्ट Reels डाउनलोड करने का ऑप्शन नही देता। इसलिए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप डायरेक्ट इन्स्टाग्राम की किसी भी reels को डाउनलोड कर सकते है, और उसके बाद आप उस विडियो को कही भी शेयर कर सकते है।
- 1 click में Vidmate से Movie Download कैसे करें?
- Instagram पैसा कब देता है? जानें कितने और कैसे मिलते हैं पैसे
सीधा टॉपिक पर जाएँ
IGram IO से Reels डाउनलोड कैसे करें ? Step by Step
इंटरनेट पर आपको कई थर्ड पार्टी वेबसाइट मिल जाती है, जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम से Reels डाउनलोड कर सकते है लेकिन उनमें से अधिकतर वेबसाइट फेक है।
इसलिए हम आपको सिर्फ genuine वेबसाइट ही बताने वाले है जिनके जरिए आप डायरेक्ट ही इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
#1. IGram से विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम में जाकर जिस भी वीडियो को डाउनालोड करना चाहते है उसके लिंक को कॉपी करना होगा।

#2. अब इंस्टाग्राम Reels के लिंक को कॉपी करने के लिए राइट साइड मे 3 डॉट पर क्लिक करे।

#3. इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे। उनमें से आपको Link के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद reels का link copied हो जायेगा।
#4. अब आपको इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड करने के लिए IGram का इस्तेमाल करना है।
#5. जिसके लिए आप या तो डायरेक्ट https://igram.io/ पर जा सकते हैं या फिर क्रोम ब्राउजर ओपन करके IGram सर्च कर सकते है।

#6. IGram IO पर जाने के बाद आपको उस reels का जो URL Link है जो आपने क्लिक करके copy करके रखा होगा उसे यहां paste पर क्लिक करके पेस्ट कर देना है।
#7. जिसके बाद डायरेक्ट download button पर क्लिक करना होगा।
#8. जिसके बाद कुछ समय processing लेने के बाद वह reels download हो जायेगा।
Reelit.io से रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करें?
इंटरनेट पर IGram IO के अल्वा InstaFinsta भी एक बहुत अच्छी वेबसाईट है जिसका इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम Reels की विडियो को डाउनलोड करने के लिए करते है।
#1 InstaFinsta से रील्स विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाकर Reels link copy करें।
#2. इसके बाद आपको google chrome में जाकर InstaFinsta search करके website को open करना है या फिर डायरेक्ट https://reelit.io/ के लिंक पर क्लिक करे।

#3. होम पेज पर जाने के बाद Reels पर क्लिक कर दे और बॉक्स मे कॉपी किए इंस्टाग्राम रील्स लिंक को paste कर दे इसके बाद डाउनलोड वाले Sign पर क्लिक कर दे।
#4. इसके बाद Link Fetching होगा जब वो 100% हों जायेगा तो reels download करने का ऑप्शन आ जायेगा।

#5. ब्लैक कलर वाले डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दे जिसके बाद डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
इस प्रकार आप InstaFinsta से भी instagram reels download kar सकते है IGram IO के जैसे यहाँ से भी विडियो डाउनलोड करना काफी आसान है।
Mobile एप से Instagram Reels Videos डाउनलोड कैसे करें?
Instagram से reels आप वेबसाइट के अलावा डायरैक्ट मोबाइल ऐप्स के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप नियमित तौर पर इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड करते रहते हैं, तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा की आप मोबाइल एप्लीकेशन ही डाउनलोड कर ले।
- Instagram Reels की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए सबसेे पहले लिंक इंस्टाग्राम reels कॉपी करे।
- इसके बाद Google Play Store पर जाए Video Downloader For Instagram ऐप को सर्च करके डाउनलोड करे या फिर डायरेक्ट इस Download Link पर क्लिक कर ले।

- इसके बाद मोबाइल फ़ोन में install पर क्लिक करके इस ऐप डाउनलोड कर लेना है।
- ऐप डाऊनलोड करने के बाद Video Downloader For Instagram ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद आपको जो भी Reels विडियो डाउनलोड करना है उसका Link paste कर दे।

- विडीयो लिंक paste करने के बाद Download पर क्लिक कर दे जिसके बाद ऑटोमेटिकली विडियो डाऊनलोड होकर आपकी गैलरी में सेव हो जायेगा।
Note: आपने जितना भी reels download किया होगा वो आप राइट साइड मे डाऊनलोड वाले आइकन पर क्लिक करके देख सकते है।
सम्बंधित पोस्ट पढ़ें!
➥ PC में Facebook App Download कैसे करें? जानिए आसान तरीका
➥ Chrome से कोई भी App Download कैसे करें?
➥ Laptop/ PC में GTA San Andreas Download कैसे करें?
insta reels डाउनलोड करने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Instagram वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स मिल जायेंगी उनमें से आप video download for instgram जो ETM video downloader की तरफ से आता है उसको डाउनलोड कर सकते है।
वेबसाइट से इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड करने के लिए igram.io या फिर reelit.io पर जाए Reels की लिंक पेस्ट करे और विडियो Download करे।
Instagram मे किसी भी Reels को Save करने के लिए राइट साइड मे 3 डॉट पर क्लिक करे और Save का विकल्प दिया गया है उस पर क्लिक करके save कर ले।
Instagram Reels Download करने के लिए आप Website और Mobile अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
अंतिम शब्द
Instagram Reels को डाउनलोड करना अब पहले की तरह मुश्किल नहीं है इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके आप अपने डेस्कटॉप,लेपटॉप,आईफोन किसी भी डिवाइस में Instagram Reels को download कर सकते है।
उपर बताए गए किसी भी वेबसाइट या ऐप से रील डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको उस Instagram Reels वीडियो का URL कॉपी करना है जिसके बाद उसको paste करके आप वहां से Reels डाउनलोड कर सकते है।
तो साथियों इस पोस्ट में आपको Instagram से Reels Download कैसे करें? 3 बेहतरीन तरीके अब आपको मालूम हो गए होंगे।